Aparshakti Khurana का तमिल सिनेमा में डेब्यू, 'रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम' से करेंगे डेब्यू

By संदीप दाहिमा | Updated: July 4, 2025 13:03 IST2025-07-04T13:01:46+5:302025-07-04T13:03:19+5:30

अभिनेता अपारशक्ति खुराना आगामी फिल्म 'रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम' से तमिल सिनेमा जगत में कदम रखेंगे। 'स्त्री' फिल्म और 'जुबली' सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे।

Aparshakti Khurana Debut in Tamil Cinema Movie Root Running out of time | Aparshakti Khurana का तमिल सिनेमा में डेब्यू, 'रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम' से करेंगे डेब्यू

Aparshakti Khurana का तमिल सिनेमा में डेब्यू, 'रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम' से करेंगे डेब्यू

Aparshakti Khurana Debut: अभिनेता अपारशक्ति खुराना आगामी फिल्म 'रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम' से तमिल सिनेमा जगत में कदम रखेंगे। 'स्त्री' फिल्म और 'जुबली' सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे। 'रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम' की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सूर्यप्रताप एस कर रहे हैं।


फिल्म का निर्माण ‘वेरस प्रोडक्शंस’ द्वारा किया जा रहा है। खुराना ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘रूट - रनिंग आउट ऑफ टाइम’ के जरिए तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण एवं अनूठी पटकथा है और मैं इस नए क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित हूं। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और नए दर्शकों से जुड़ने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं।’’

Web Title: Aparshakti Khurana Debut in Tamil Cinema Movie Root Running out of time

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे