शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली उपल‌ब्धि, मिला PETA का 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 28, 2017 11:37 IST2017-12-28T09:59:38+5:302017-12-28T11:37:01+5:30

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के एस राधाकृष्णन पानिक्कर, हेमा मालिनी, आर माधवन पेटा के ‘पर्सन आफ दि ईयर’ रह चुके हैं।

anushka Sharma named PETA 2017 Person of the Year | शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली उपल‌ब्धि, मिला PETA का 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब

शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली उपल‌ब्धि, मिला PETA का 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब

पशुओं के हित में अपने सहयोग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को पेटा ने पर्सन ऑफ दि ईयर 2017 घोषित किया है। इस बारे में पेटा के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा का कहना है कि अनुष्का शर्मा पशु अधिकारों का समर्थन करती हैं, इस क्षेत्र में उनका काम तारीफ के काबिल है।
 
पेटा ने अपने बयान में कहा है अनुष्का ने सोशल मीडिया पर मुंबई में पशुओं पर क्रूर अत्याचार पर प्रतिबंध की मांग की है, जहां अक्सर लाचार घोड़ों को बगैर पर्याप्त आराम, भोजन या पानी दिए सभी मौसमों में यात्रियों को खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अनुष्का शर्मा से पहले शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के एस राधाकृष्णन पानिक्कर, हेमा मालिनी, आर माधवन , जैकलीन फर्नांडीस और कपिल शर्मा पेटा के 'पर्सन आफ दि ईयर' रह चुके हैं। वैसे भी अनुष्का इन दिनों काफी अच्छे मूड हैं। उन्होंने अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड विराट कोहली से शादी जो की है। अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर को शादी की है।

Web Title: anushka Sharma named PETA 2017 Person of the Year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे