सेक्रेड गेम्स: राहुल गांधी के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने भरी हामी, 19 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 16, 2018 11:28 IST2018-07-16T11:28:35+5:302018-07-16T11:28:35+5:30

‘सेक्रेड गेम्स’ सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया है। इस सीरीज को लेकर हर किसी के जुबान पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।

Anurag Kashyap Hails Rahul Gandhi's 'Sacred Games' Take, Some Unimpressed | सेक्रेड गेम्स: राहुल गांधी के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने भरी हामी, 19 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

सेक्रेड गेम्स: राहुल गांधी के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने भरी हामी, 19 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई


नई दिल्ली, 16  जुलाई:  ‘सेक्रेड गेम्स’ सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया है। इस सीरीज को लेकर हर किसी के जुबान पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।  वहीं, इस सीरीज को लेकर बोल्ड सीन हो या फिर राजनीतिक बवाल हर तरफ बस सेक्रेड गेम्स की ही चर्चा हो रही है। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद अनुराग कश्यप ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वहीं, इस वेब सीरीज में भारत के पूर्व पीएम राजीव गांधी पर कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिस पर राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर निगरानी और नियंत्रण होना चाहिए, जबकि यह आजादी हमारा बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि मेरे पिता देश के लिए जिए और देश के लिए ही उन्होंने अपनी जान दे दी। किसी भी तरह की  काल्पनिक सीरीज से मेरे पिता का सच नहीं बदलने वाला है। इस पर अनुराग कश्यप ने राहुल के ट्वीट का उल्लेख किया और लिखा, ''ये हुई ना बात। इसी लाइन में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का नाम भी है।


उन्होंने लिखा है कि वह राहुल गांधी जैसे मुख्यधारा के राजनीतिज्ञ द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सेंसरशिप पर साफ और प्रगतिशील विचार से बेहद प्रभावित हैं। राहुल गांधी का ये बयान वेब सीरिज से इन दृश्यों को हटाने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका के बाद आया था। वहीं कोलकाता में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।


वहीं, नेटफ्लिक्स 'सेक्रेड गेम्स' केस पर दिल्ली उच्च न्यायालय का कहना है कि संवाददाताओं के लिए अभिनेताओं को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। सभी 8 एपिसोड पहले ही प्रसारित किए जा चुके हैं। कुछ भी नया प्रसारित नहीं किया जाएगा। अदालत को  गुरुवार को इस मामले को सुनना है। गौरबतल है कि राजश्री ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी सुभद्रा गायटोंडे का किरदार निभाया है।वही, सैफ अली खान मुख्य किरदार में है।

Web Title: Anurag Kashyap Hails Rahul Gandhi's 'Sacred Games' Take, Some Unimpressed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे