यौन शोषण के सभी आरोपों से अनुराग कश्यप ने किया इंकार, 8 घंटे हुई पूछताछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 2, 2020 08:28 IST2020-10-02T08:28:17+5:302020-10-02T08:28:17+5:30

Anurag Kashyap denied all allegations of sexual abuse | यौन शोषण के सभी आरोपों से अनुराग कश्यप ने किया इंकार, 8 घंटे हुई पूछताछ

यौन शोषण के सभी आरोपों से अनुराग कश्यप ने किया इंकार, 8 घंटे हुई पूछताछ

Highlightsअपनी शिकायत में घोष ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कर किया थावर्सोवा पुलिस ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए बलात्कार के मामले में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बृहस्पतिवार को वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे  थे। कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान कश्यप हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे।

अनुराग कश्यप से अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए गए रेप के मामले में पुलिस ने आज आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे वर्सोवा थाने में पहुंचे. इस दौरान कश्यप हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे। उनके वकील भी कुछ देर बाद थाने पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि फिल्मकार शाम करीब छह बजे थाने से बाहर गए।

 उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद घोष की चिकित्सकीय जांच कराई गई। अभिनेत्री घोष ने 22 सितंबर को वर्सोवा थाने में कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ रेप किया था। कश्यप ने सभी आरोपों से इनकार किया है। 

पुलिस ने कश्यप के खिलाफ भादंवि की धारा 376(क) (बलात्कार) ,354 (लज्जा भंग करने के उद्देश्य से महिला पर हमला), 341 (सदोष अवरोध) और 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

पायल करेंगी भूख हड़ताल

पायल के वकील नितिन सतपुते ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? जब गरीब आदमी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगता है तो पुलिस 'तुरंत कार्रवाई' करती है और बिना किसी जांच के उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और जांच बाद में शुरू होती है। गरीब और अमीर के लिए दो अलग कानून हैं क्या?

खबरों की मानें  तो पायल घोष ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी। पायल ने हाल ही में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस अवसर पर पायल के साथ उनके वकील नितिन सतपुते ने पुलिस से संपर्क किया था।

 

 

Web Title: Anurag Kashyap denied all allegations of sexual abuse

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे