गिले-शिकवे भुलाकर नसीरुद्दीन को गले लगाना चाहते हैं अनुपम,दिया यह बड़ा बयान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2020 12:37 IST2020-06-06T12:37:55+5:302020-06-06T12:37:55+5:30

सीएए पर सरकार के समर्थन करने पर कुछ दिन पहले नसीरुद्दीन ने एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को 'जोकर' बताते हुए कहा था कि उन्हें गंभीरता से बिलकुल नहीं लिया जाना चाहिए। जिसके बाद अनुपम ने भी जवाब में नसीर को एक कुंठित और नशेड़ी व्यक्ति कहा था।

anupam kher wants to end his fight with nasseruddin shah | गिले-शिकवे भुलाकर नसीरुद्दीन को गले लगाना चाहते हैं अनुपम,दिया यह बड़ा बयान

नसीरुद्दीन से फिर से अपनी दोस्ती चाहते हैं अनुपम खेर (फाइल फोटो)

Highlightsअनुपम ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन को लेकर कई सारी बातों का खुलासा कियाअनुपम ने कहा कि उनके पास नसीर के साथ गुजारा अच्छा वक्त ही बचा है

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का मतभेद जगजाहिर है। अलग-अलग राजनैतिक विचार रखने की वजह से दोनों आए दिन एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे का नाम लेकर हमला करते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह एक समय अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

 दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व दोनों में राजनीतिक विचारधारा को लेकर मतभेद हो गए। कई मौकों पर दोनों को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा चुका है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मसले पर तो दोनों में ऐसी ठन गई थी कि नसीरुद्दीन ने अनुपम को जोकर और चापलूस कहा था, जिसके जवाब में अनुपम ने नसीर को एक कुंठित और नशेड़ी व्यक्ति कहा था।

इतना सब होने के बावजूद अनुपम अब सब कुछ भुला देना चाहते हैं। वह नसीरुद्दीन से अपने संबंधों को सुधारकर उनसे गले मिलना चाहते हैं।अपने हालिया इंटरव्यू में अनुपम ने कहा कि नसीरुद्दीन के साथ इस तरह संबंध खराब होने का उन्हें दुख है, लेकिन ऐसा केवल दो कलाकारों के बीच ही नहीं, बल्कि दोस्त-रिश्तेदार सबके साथ हो जाता है। आपके विचार अलग हो सकते हैं और यही जिंदगी की सच्चाई है।

अनुपम ने कहा कि उनके पास नसीर के साथ गुजारा अच्छा वक्त ही बचा है।उन्होंने नसीर से काफी कुछ सीखा है, वह उनके सीनियर हैं और नसीर के खिलाफ उनके दिल में कुछ भी नहीं है। अभिनेता ने कहा कि वह नसीर को गले लगाना चाहते हैं क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है और इसमें बातों को मन से लगाकर नहीं बैठ सकते हैं,अनुपम ने यह भी कहा कि नसीर ने उनके बारे में जो कुछ कहा और बदले में उन्होंने जो कुछ नसीर के बारे में कहां इसका उन्हें बेहद अफसोस है।

Web Title: anupam kher wants to end his fight with nasseruddin shah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे