अनुपम खेर को मिली हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका से डॉक्टरेट की मानद उपाधि, खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं अभिनेता

By वैशाली कुमारी | Published: September 19, 2021 04:55 PM2021-09-19T16:55:40+5:302021-09-19T17:02:12+5:30

फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी ने शनिवार को यहां एक विशेष कार्यक्रम में खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की।

Anupam Kher receives honorary doctorate from Hindu University of America | अनुपम खेर को मिली हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका से डॉक्टरेट की मानद उपाधि, खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं अभिनेता

अनुपम खेर

Highlightsअनुपम फिलहाल अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' के सिलसिले में अमेरिका के कई शहरों की यात्रा कर रहे हैंभारत वापस लौटने के बाद वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग शुरू करेंगे

हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने एक्टर अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी ने शनिवार को यहां एक विशेष कार्यक्रम में खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की।

अनुपम खेर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इस उपाधि को प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधि है और यह पल हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा। यह उपाधि मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।'

उन्होनें आगे बताया कि, यूनिवर्सिटी ने जब उनसे सम्मान के लिए संपर्क किया, तो 66 वर्षीय एक्टर ने कहा कि वह उपाधि स्वीकार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ' यहां शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से हिंदू धर्म की शिक्षाओं पर लोग काम कर रहे हैं, उसे देखकर लगा कि मुझे यह सम्मान स्वीकार करना चाहिए। मैं खुद हिंदू धर्म की शिक्षाओं को मानता हूं और इन्हीं के साथ बड़ा हुआ हूं।' 

बतादें कि अनुपम फिलहाल अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' के सिलसिले में अमेरिका के कई शहरों की यात्रा कर रहे हैं। भारत वापस लौटने के बाद वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी अनुपम खेर, कई लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। 

Web Title: Anupam Kher receives honorary doctorate from Hindu University of America

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे