पीएम केयर्स से इस्तेमाल होंगे 3100 करोड़ तो अनुपम खेर ने कहा- साजिश लगने वालों के मुंह पर तमाचा....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2020 09:20 IST2020-05-14T09:20:05+5:302020-05-14T09:20:05+5:30

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।अनुपम खेर हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं।

anupam kher reaction on pm cares fund trust allocates 3100 crore | पीएम केयर्स से इस्तेमाल होंगे 3100 करोड़ तो अनुपम खेर ने कहा- साजिश लगने वालों के मुंह पर तमाचा....

अनुपम खेर ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री केयर्स फंड ट्रस्ट की ओर से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में 3100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है बुधवार को इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

प्रधानमंत्री केयर्स फंड ट्रस्ट की ओर से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में 3100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बुधवार को इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। इस 3100 करोड़ रुपये की राशि में से दो हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर की खरीद और एक हजार करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की मदद में खर्च किए जाएंगे।

ऐसे में इस जानकारी सामने आने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उन विरोधियों पर हमला बोला है जो बार-बार प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दी गई सहायता राशि पर सवाल खड़े करते नजर आए हैं।

अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'एक जोरदार तमाचा उन सभी दुखी आत्माओं के चेहरों पर जिनको इस फंड में भी कोई साजिश नजर आ रही थी। अब इस थप्पड़ की गूंज सबको सुनाई देगी। जरूर सुनाई देगी।'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को मेक इन इंडिया अभियान बताते इसकी अलोचना की। उन्होंने शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, 'नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढेर बेच गए...#MakeInIndia is now(मेक इन इंडिया अब) आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?'

अनुपम खेर ने शशि थरूर के इस ट्वीट पर एक शायरी के साथ अपनी बात कह दी। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग! करते हैं बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग!!'


अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।अनुपम खेर हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं। वे मुख्‍य रूप से हिन्‍दी फिल्‍मों और हिन्‍दी नाटकों का हिस्‍सा रहे हैं। उन्‍होंने कई हॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊंचा किया हैा हिन्‍दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्‍मान भी मिल चुका हैानुपम खेर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'आगमन' से हुई थीा 

Web Title: anupam kher reaction on pm cares fund trust allocates 3100 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे