ठळक मुद्देपद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा का विमोचन किया गया। अनुपम की आत्मकथा का नाम लेसंस लाइफ टॉट मी, अननोविंगली है।
अपने कॅरियर में करीब 500 फिल्में कर चुके पद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा का विमोचन किया गया। अनुपम की आत्मकथा का नाम लेसंस लाइफ टॉट मी, अननोविंगली है। जिसके विमोचन में हाल ही न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और नीतू कपूर पहुंचे थे। ऐसे में अब इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है।
अनुपम ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा प्रिय माननीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मेरी आत्मकथा #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly का कवर साझा करने में खुशी हुई। आप हमारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमें प्रेरित करते हैं। आप के लिए धन्यवाद आप से जानबूझकर सीखता है। जय हो और जय हिंद इसके बाद मोदी ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया है और लिखा कि जाने-अनजाने में हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। खुद को शिक्षित करने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकती है। हम सभी नए पहलुओं की खोजा करते रहते हैं। पुस्तक @AnupidPKher के लिए शुभकामनाएं। लोगों को यकीन है कि अपने अनुभवों के बारे में पढ़ने का आनंद लेंगे। " इसके बाद अनुपम ने फिर से ट्वीट किया और लिखा धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी। आपकी शुभकामनाओं के लिए। मैं विनम्र और सम्मानित महसूस करता हूं। #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly .." अनुपन खेर की किताब भारत में पांच अगस्त को जारी की गयी और अमेरिका में यह 15 अक्टूबर को जारी की जायेगी। भारतीय महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि अपने पूरे जीवन और कॅरियर में खेर ने खास अंदाज में लोगों के दिलों को छुआ है।