स्क्विड गेम में किरदार निभाकर अनुपम बने ग्लोबल स्टार,सक्सेस के बाद मां ने दी ये नसीहत

By वैशाली कुमारी | Updated: October 13, 2021 17:30 IST2021-10-13T16:55:41+5:302021-10-13T17:30:28+5:30

दरअसल दिल्ली का एक आम लड़का इस शो में किरदार निभाकर अब ग्लोबल स्टार बन चुका है। हम बात कर रहे हैं अनुपम त्रिपाठी की जिसने इस शो में एक पाकिस्तानी प्रवासी अली का किरदार निभाया था।

Anupam became a global star by playing a role in the squid game, mother gave this advice after success | स्क्विड गेम में किरदार निभाकर अनुपम बने ग्लोबल स्टार,सक्सेस के बाद मां ने दी ये नसीहत

अनुपम त्रिपाठी

Highlightsकोरियन सीरीज स्क्विड गेम इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैसीरीज की चर्चा के साथ-साथ इसके किरदार की चर्चा भी खूब तेजी से हो रही है

अभी हाल ही में आई कोरियन सीरीज स्क्विड गेम इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज की चर्चा के साथ-साथ इसके किरदार की चर्चा भी खूब तेजी से हो रही है। दरअसल दिल्ली का एक आम लड़का इस शो में किरदार निभाकर अब ग्लोबल स्टार बन चुका है। हम बात कर रहे हैं अनुपम त्रिपाठी की जिसने इस शो में एक पाकिस्तानी प्रवासी अली का किरदार निभाया था। अपनी अदाकारी की वजह से अनुपम की पहचान काफी ऊंची हो गई है। 

एक इंटरव्यू में अनुपम से जब उनकी सफलता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि शो की सफलता के लिए उनकी मां का रिएक्शन कैसा था। अनुभव कहते हैं कि वह बेहद प्यारी हैं मैंने जब बताया कि उनके बेटे को लोग दुनिया भर में पहचान रहे हैं और बातें कर रहे हैं तो वह मेरे लिए बहुत खुश थी और उन्होंने मुझे बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने मुझे नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादा उड़ना मत पांव जमीन पर टिका कर रखना। 

इसके बाद अपनी मां को लेकर अनुपम ने कहा कि मेरी मां ने जैसी परवरिश मुझे दी है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं अपने जितने भी रिश्तेदार और दोस्तों को जानता हूं सभी मेरी इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं। मुझे लगातार अपने काम के लिए बधाइयां मिल रही हैं। 

इसी दौरान जब उनसे शो को लेकर सवाल किया गया तो अनुपम ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह शो इतना जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। हां हमें अच्छे की उम्मीद थी लेकिन यह शो एक सेंसेशन बन चुका है इसकी अपेक्षा नहीं थी और ना ही मैं इसके लिए तैयार था। 

आपको बता दें कि स्क्विड गेम सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई का खेल दिखाया गया है। अनुपम त्रिपाठी ने इस सीरीज के साथ-साथ और कई सारे फिल्मों में भी काम किया है।

Web Title: Anupam became a global star by playing a role in the squid game, mother gave this advice after success

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे