अनूप जलोटा का खुलासा- जसलीन से शादी नहीं, उसके लिए पति ढूंढ रहा हूं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 5, 2020 06:27 IST2020-05-05T06:27:08+5:302020-05-05T06:27:08+5:30

2018 में बिग बॉस के दिनों में भी अनूप, जसलीन का रोमांस बॉलीवुड गॉसिप का हिस्सा था, लेकिन शो खत्म होने के बाद जलोटा ने यह कहकर मामले को ठंडा कर दिया था...

Anoop Jalota revealed - not married to Jasleen, looking for a husband for her | अनूप जलोटा का खुलासा- जसलीन से शादी नहीं, उसके लिए पति ढूंढ रहा हूं

फाइल फोटो

Highlights पिछले दिनों सिंदूर और चूड़ा के साथ जसलीन मथारू के फोटो वायरल क्या हो गए, लोगों ने सीधे तार गायक अनूप जलोटा से जोड़ते हुए दोनों की शादी की अफवाह फैला दी

 पिछले दिनों सिंदूर और चूड़ा के साथ जसलीन मथारू के फोटो वायरल क्या हो गए, लोगों ने सीधे तार गायक अनूप जलोटा से जोड़ते हुए दोनों की शादी की अफवाह फैला दी. खुद जलोटा इससे हैरान हैं.

2018 में बिग बॉस के दिनों में भी अनूप, जसलीन का रोमांस बॉलीवुड गॉसिप का हिस्सा था, लेकिन शो खत्म होने के बाद जलोटा ने यह कहकर मामले को ठंडा कर दिया था कि बिग बॉस के घर के बाहर वह उनकी शिष्या हैं. शादी की खबरें फिर उछलने से हैरान जलोटा ने कहा कि मेरी जसलीन से शादी मेरे खुद के लिए चौंकाने वाली है. हकीकत में तो मैं और उसके पिताजी उसके लिए अच्छा सा लड़का तलाश रहे हैं.

मैंने उन्हें कनाडा में रहने वाला एक पंजाबी लड़का सुझाया है, लेकिन अब तक बात आगे नहीं बढ़ी है. अफवाहों से परेशान जलोटा ने तो यहां तक कहा है कि जब भी जसलीन की शादी उनके द्वारा पसंद किए गए लड़के से होगी कन्यादान वही करेंगे.

Web Title: Anoop Jalota revealed - not married to Jasleen, looking for a husband for her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे