मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे।"
अपनी खुशी और प्रेम को जाहिर करते हुए अंकिता ने लिखा "अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास। जब मैं हम दोनों को साथ देखती हूं तो मेरे मन में बस एक बात आती है कि मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी में तुम्हें एक दोस्त, पार्टनर और सोलमेट की तरह भेजा। तुम्हारा हमेशा मेरे लिए होने का शुक्रिया। मेरी परेशानियों को अपनी परेशानी बनाने और हमेशा मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। सबसे जरूरी मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने का शुक्रिया।
और मेरी वजह से तुम्हें जितनी आलोचना का सामना करना पड़ता है उसके लिए माफी। यह तुम बिलकुल डिजर्व नहीं करते। शब्द कम पड़ जाते हैं लेकिन ये रिश्ता बेहतरीन है। मैं तुमसे प्यार करती हूं।"