अंकिता लोखंडे ने लगाया कंगना रनौत को मस्का, उनके डायरेक्शन डेब्यू पर कही ये बात

By मेघना वर्मा | Updated: January 30, 2019 13:57 IST2019-01-30T13:57:29+5:302019-01-30T13:57:29+5:30

मर्णिकर्णिका फिल्म पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर आई है जिसे लोगों को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

ankita lokhande says on Kangana Ranaut direction debue in manikarnika | अंकिता लोखंडे ने लगाया कंगना रनौत को मस्का, उनके डायरेक्शन डेब्यू पर कही ये बात

अंकिता लोखंडे ने लगाया कंगना रनौत को मस्का, उनके डायरेक्शन डेब्यू पर कही ये बात

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी फिल्म मर्णिकर्णिका के बाद से कंगना रनौत को मस्का लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। मर्णिकर्णिका में कंगना के डायरेक्शन डेब्यू पर बात करते हुए हर जगह वह कंगना की तारीफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। क्वीन ऑफ झांसी फिल्म में अंकिता ने अहम किरदार निभाया है। 

आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि कंगना का डायरेक्शन फनटैस्टिक है। ये उनका डायरेक्शन में डेब्यू था और उन्होंने कमाल का काम किया है। अंकिता ने इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाया है। फिल्म पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर आई है जिसे लोगों को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

कंगना ने खुद को ही किया है पूरा स्पॉट

वहीं फिल्म की बात करें तो पूरी फिल्म भले ही रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित हो मगर कंगना ने पूरी कहानी ने अपने सिवा किसी और को कोई वरीयता नहीं दी है। पूरी फिल्म में कंगना के अलावा भी कई बड़े स्टार्स हैं मगर उनके रोल को काफी छोटा दिखाया गया है। इसमें एक नाम अंकिता लोखंडे का भी आता है।

अंकिता ने अपने इंटरव्यू में कहा " कंगना बहुत ही डिस्पलिन हैं। वो जो भी करें उसमें सफर हों, मैं ऐसी प्रार्थना करती हूं, वो जो भी करेंगी वो लैंडमार्क का काम करेगा।"  


 

Web Title: ankita lokhande says on Kangana Ranaut direction debue in manikarnika

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे