सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस एक कंडिशन पर काम करने को तैयार हैं एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे
By मेघना वर्मा | Updated: January 23, 2019 09:33 IST2019-01-23T08:45:55+5:302019-01-23T09:33:20+5:30
अंकिता ने कहा कि मेरे साथ कुछ बदला है तो वो है कैमरा। उसके अलावा सब कुछ वही है। हार्ड वर्क की जहां तक बात है तो वो टीवी पर शायद ज्यादा था क्योंकि वहां हमें रोज बिना किसी लिमिट के शूट करना पड़ता था।

Ankita Lokhande in Ready to work with Ex-boyfriend Shushant Singh Rajput
पवित्र रिश्ता सीरियल से लोगों के दिलों में घर करने वाले ये कपल आज अपनी-अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए जाने जा रहे हैं। सुशांत ने जहां अपनी सुपरहिट फिल्मों से अपना लोहा मनवाया है वहीं अंकिता लोखंडे फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने को तैयार है। बस उसके लिए एक शर्त ये हैं कि स्क्रीप्ट अच्छी होनी चाहिए।
अच्छी होनी चाहिए स्क्रीप्ट
आपको बता दें पवित्र रिश्ता के बाद से ही अंकिता और सुशांत रिलेशनशिप में थे मगर ब्रेकअप के बाद दोनों को कभी किसी फिल्म या किसी अवॉर्ड फंक्शन में भी साथ नहीं देखा गया। ऐसे में अंकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा कि वो एक एक्टर हैं और अगर उन्हें स्क्रीप्ट अच्छी लगी तो वो जरूर सुशांत के साथ काम करना चाहेंगी।
एक हफ्ते में 128 घंटे किया है काम
सुशांत और अंकिता के फैंन्स एक दूसरे को एक-साथ स्क्रीन पर देखना पसंद जरूर पसंद करेंगे। अंकिता ने आगे कहा कि मेरे साथ कुछ बदला है तो वो है कैमरा। उसके अलावा सब कुछ वही है। हार्ड वर्क की जहां तक बात है तो वो टीवी पर शायद ज्यादा था क्योंकि वहां हमें रोज बिना किसी लिमिट के शूट करना पड़ता था। मैंने एक हफ्ते में 128 घंटे तक काम किया है। मगर फिल्मों में 12 घंटे की शिफ्ट होती है तो आपको प्रीपेयर होने का समय मिल जाता है।
