करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंग चड्ढा की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। वहीं अक्षय कुमार फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों स्टार्स अक्षय और करीना 9 साल बाद एक साथ पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।दोनों फिल्म गुड न्यूड में साथ नजर आएगें। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म करीना कपूरअक्षय कुमार की पत्नी को रोल निभाती नजर आएंगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि करीना नहीं बल्कि साउथ की कोई एक्ट्रेस अक्षय की पत्नी को रोल फिल्म में निभाती नजर आएगी। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार साउथ एक्ट्रेस अंजना सुखानी को इस रोल को ऑफर किया गया है।
अंजना ने अक्षय की पत्नी के रोल के लिए हामी भी भर दी है। यानि अब फिल्म अक्षय की पत्नी को रोल अंजना सुखानी निभाती नजर आने वाली हैं। फिल्म दिलजीत दोसांज और किआरा अडवाणी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स के इर्दगिर्द घूमती दिखाई देगी जो प्रेग्नेंट होने के लिए सरोगेसी और आईवीएफ उपचार का सहारा लेते हैं।
अब फैंस ने मन में एक सवाल ये भी है कि अगर करीना अक्षय की पत्नी के रोल में नहीं हैं तो फिर किस रोल में नजर आएंगी। अक्षय करीना आखिरी बार एक साथ फिल्म कमबख्त इश्क में नजर आए थे। हालांकि 2015 में आई अक्षय की फिल्म गब्बर इज बैक में करीना कैमियो कर चुकी हैं।