आतंकी बुरहान वानी पर बनी एनीमेशन फिल्म का टीजर लॉन्च

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 30, 2017 20:01 IST2017-12-30T19:58:57+5:302017-12-30T20:01:19+5:30

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को सेना ने 8 जुलाई 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

An animation film on Terrorist Burhan Wani Son of Kashmir Burhan teaser | आतंकी बुरहान वानी पर बनी एनीमेशन फिल्म का टीजर लॉन्च

आतंकी बुरहान वानी पर बनी एनीमेशन फिल्म का टीजर लॉन्च

पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को  फिल्म 'बुरहान , द सन ऑफ कश्मीर' (Burhan, the Son of Kashmir) का टीजर लॉन्च किया है। यह फिल्म हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना बुरहान वानी पर अधारित है। 26 सेंकड के इस टीजर में आतंकी बुरहान को एनिमेशन के जरिए पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक राणा अबार के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को सेना ने 8 जुलाई 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर में बमडुरा-कोकरनाग (अनंतनाग) में अपने दो अन्य आतंकी साथियों समेत ढाई घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी थी। 22 साल का बुरहान वानी कश्मीरी आतंकवाद का एक नया चेहरा और पोस्टर बॉय था।

 

Web Title: An animation film on Terrorist Burhan Wani Son of Kashmir Burhan teaser

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे