जॉन अब्राहम के एक्शन सीन को जर्नलिस्ट ने बताया ओवरडोज, नाराज एक्टर ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 29, 2022 17:47 IST2022-03-29T17:46:11+5:302022-03-29T17:47:54+5:30

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जर्नलिस्ट ने एक्टर से कहा था कि आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है। यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से लड़ रहे हैं। लेकिन यह बहुत ज्यादा है जब आप 200 लोगों से अकेले लड़ते हुए बाइक को फेंकते हुए और अपने हाथों से हेलिकॉप्टरों को रोकते हुए देखे जाते हैं।

Angry John Abraham calls journo dumb during attack event | जॉन अब्राहम के एक्शन सीन को जर्नलिस्ट ने बताया ओवरडोज, नाराज एक्टर ने कही ये बात

जॉन अब्राहम के एक्शन सीन को जर्नलिस्ट ने बताया ओवरडोज, नाराज एक्टर ने कही ये बात

Highlightsपत्रकारों के सवाल से नाराज हुए जॉन ने कहा अटैक से जुड़े सवाल पूछें।जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पहली अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म 'अटैक' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते समय एक्टर को काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद वो एक जर्नलिस्ट को काफी बुरा भला कहते हुए नजर आए। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने जर्नलिस्ट को डंब भी कहा। वहीं, अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जॉन ने कहा कि लगता है कि आप अपने दिमाग को घर पर छोड़ आए हैं। बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पहली अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जर्नलिस्ट ने एक्टर से कहा था कि आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है। यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से लड़ रहे हैं। लेकिन यह बहुत ज्यादा है जब आप 200 लोगों से अकेले लड़ते हुए बाइक को फेंकते हुए और अपने हाथों से हेलिकॉप्टरों को रोकते हुए देखे जाते हैं। हालांकि सवाल के बीच में जर्नलिस्ट को रोकते हुए जॉन ने पूछा की कि क्या आप अटैक की बात कर रहे हैं तो इसपर पत्रकार ने कहा कि नहीं ये सवाल उनकी फिल्म सत्यमेव जयते के बारे में था। इसपर एक्टर कहते हुए नजर आए कि मुझे माफ करें मैं तो अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे प्रॉब्लम है तो मैं माफी मांगना चाहूंगा। 

अपनी फिटनेस के बारे में एक और सवाल के जवाब में जॉन ने पत्रकार पर एक और कटाक्ष करते हुए कहा कि शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा, मैं कुछ पागल सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि लोग बहुत डंब हैं। सॉरी सर, आप दिमाग छोड़कर आ गए। मैं आपसे माफी मांगता हूं। सभी की ओर से मैं आपके लिए माफी मांगूंगा, कोई बात नहीं, आप अगली बार बेहतर करेंगे। यही नहीं, इस दौरान एक्टर ने एक पत्रकार को बतौर अंकल भी संबोधित किया। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप चाचा की तरह घिसा-पिटा सवाल करेंगे तो आपको परेशानी होगी। आपको आज के प्रश्न पूछने होंगे। पूछें कि अटैक खास या अनोखी क्यों है। इस फिल्म से जुड़े सवाल पूछें।

Web Title: Angry John Abraham calls journo dumb during attack event

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे