बॉलीवुड स्टार इरफान खान लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। कैंसर के खिलाफ जंग के बाद एक्टर इरफान खान दोबारा बॉलीवुड में दमदार वापसी की तैयारी में है। उनकी मचअवेटेड फिल्म अंग्रेजी मीडियम का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। ये फिल्म हिन्दी मीडियम फिल्म का सीक्वल है। रिलीज हुए फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) के ट्रेलर में एक्टर एक बार फिर से हिंदी और अंग्रेजी के बीच जंग लड़ते दिख रहे है।
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है। अब इस ट्रेलर को देखकर फैंस को अचानक से पाकिस्तान की याद आ गई है।फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) के ट्रेलर के मीम्स बनाकर जमकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की टांग खींच रहे है।
ट्रेलर में दिखाया गया है जब इरफान खान अपनी बेटी के स्कूल में खड़े होकर अंग्रेजी में स्पीच देने की कोशिश करते हैं और इसके बाद वो कहते हैं ‘बस इनती ही अंग्रेजी आवे है।’ इस डायलॉग पर फैंस खूब मजे कर रहे हैं और सीधे-सीधे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से तुलना कर रहे है।