चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडंेंट ऑफ द ईयर 2' है. यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन अनन्या लोगों का दिल जीत रही हैं. अपनी डेब्यू फिल्म का काम निबटाकर अनन्या अपनी दूसरी फिल्म में बिजी हो गई हैं.
उनकी दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है, जिसका एक शूटिंग शेड्यूल उन्होंने पूरा कर लिया है. इस बीच खबर आ रही है कि अनन्या कई ब्रांड्स के लिए भी पहली पसंद बन गई हैं. उन्हें कई कंपनियां एंडोर्स करना चाहती हैं. लक्मे इंडिया उन्हें साइन करने वाला पहला ब्रांड है.
वह इस ब्रांड का चेहरा बनने वाली पहली सबसे युवा अभिनेत्री हैं. इसके अलावा दो अन्य ब्रांड्स ने भी अनन्या को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लाने की योजना बनाई है. सूत्रों की मानें तो इसकी औपचारिकताएं तय हो रही हैं और इसकी घोषणा हो सकती है.