ईशांन खट्टर और अनन्या पांडे की खाली-पीली के लिए हो जाएं तैयार, जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 7, 2020 14:29 IST2020-08-07T14:29:00+5:302020-08-07T14:29:00+5:30

ananya panday and ishaan khatter film khaali peeli digital release: इशान खट्टर और अनन्या पांडे की अगली फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग खत्म होने वाली है और इसे डिजिटल रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है।

ananya panday and ishaan khatter starrer khaali peeli film on ott | ईशांन खट्टर और अनन्या पांडे की खाली-पीली के लिए हो जाएं तैयार, जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

ईशांन खट्टर और अनन्या पांडे की खाली-पीली के लिए हो जाएं तैयार, जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

Highlightsईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू किया थादोनों के साथ पहली बार खाली पीली फिल्म में नजर आने वाले हैं

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ईशान ने जाह्नवी कपूर के धड़क और अनन्या ने टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों ने ही अपनी अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच गहरी छाप छोड़ी। अब दोनों के साथ पहली बार खाली पीली फिल्म में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने में केवल दो दिन बचे थे कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद सबकुछ बंद पड़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में पूरा कर लेंगे। कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं।

सूत्र का कहना है कि इस फिल्म को लेकर अनन्या और ईशान की थोड़ी ही शूटिंग बची हुई है। डायरेक्टर मकबूल खान 20 अगस्त के आसापस दो दिनों में शूटिंग का काम खत्म कर लेंगे और अगले कुछ महीनों में पोस्ट प्रॉ़डक्शन का काम तेजी से खत्म होगा।

खबरो की माने तो 'खाली पीली' एक टिपिकल मसाला एंटरटेनर फिल्म है। ऐसे में फिल्म अब थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है कि कोरोना को लेकर इस वक्त डिजिटल प्लैटफॉर्म ही एक बेस्ट रास्ता बचा है, जहां फिल्में रिलीज़ की जा सकती हैं।

फिल्म का पोस्टर हुआ था रिलीज

पोस्टर में ईशान जहां कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनन्या परेशान सी दिखाई दे रही हैं। ईशान ने खुद फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म करना चाहती थीं और खाली पीली ऐसी ही एक फिल्म है। अनन्या ने बताया है कि ईशान के साथ काम करके बहुत मजा आया है।


 

Web Title: ananya panday and ishaan khatter starrer khaali peeli film on ott

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे