बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने दिखाई दरियादिली, माफ किया अपने किरायेदारों का किराया

By अमित कुमार | Updated: June 24, 2020 08:40 IST2020-06-24T08:40:58+5:302020-06-24T08:40:58+5:30

कोरोना वायरस के इस मुश्किल घड़ी में कई स्टार्स ने लोगों की मदद का हाथ बढ़ाया है। अमृता राव ने भी अब अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है।

Amrita Rao forgoes rent of tenants due to lockdown Situation calls for me to be understanding | बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने दिखाई दरियादिली, माफ किया अपने किरायेदारों का किराया

लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहती हैं अमृता। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमृता राव भले ही अब फिल्मों से दूर हो लेकिन किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में बनीं रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने किरायेदारों का किराया का माफ करने का फैसला किया है। अमृता के इस कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अमृता राव बॉलीवुड की कुछ उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया। अमृता राव का नाम लेते ही सबसे पहले जहन में उनकी फिल्म विवाह आती है। शाहिद कपूर के साथ उनकी इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। अमृता राव भले ही अब फिल्मों से दूर हो लेकिन किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में बनीं रहती हैं। 

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने किरायेदारों का किराया का माफ करने का फैसला किया है। अमृता के इस कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देश पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है। काम नहीं मिल पाने के कारण लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस बीच अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ कर दिया है। 

लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहती हैं अमृता

अपने इस फैसले को लेकर अमृता ने कहा, "हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर करते हैं। उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है। इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं। इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की नौकरी नहीं गई है उन्हें मकान मालिक को अपना किराया देना चाहिए।

आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'ठाकरे' में आई थीं नजर

साल 2002 में 'अब के बरस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमृता आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थी। 'इश्क-विश्क', 'मैं हूं ना', 'विवाह' और 'जॉली एल एल बी' अमृता के करियर की सफल फिल्में हैं। अमृता ने फिल्में भले ही ज्यादा ना की हो लेकिन अपनी एक्टिंग से वह लोगों का दिल जीतती रही हैं। 


 

Web Title: Amrita Rao forgoes rent of tenants due to lockdown Situation calls for me to be understanding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे