अमिताभ बच्चन की भतीजी व कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को दिया जन्म, अभिनेता ने फैंस से साझा की खुशखबरी

By अनिल शर्मा | Updated: January 31, 2022 16:22 IST2022-01-31T16:14:41+5:302022-01-31T16:22:26+5:30

फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘आजा नचले’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी।

Amitabh Bachchan's niece and Kunal Kapoor wife Naina Bachchan gives birth to a baby boy | अमिताभ बच्चन की भतीजी व कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को दिया जन्म, अभिनेता ने फैंस से साझा की खुशखबरी

अमिताभ बच्चन की भतीजी व कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को दिया जन्म, अभिनेता ने फैंस से साझा की खुशखबरी

Highlightsनैना बच्चन से कुणाल कूपर ने साल 2015 में रचाई थी शादीदोनों ने सेशल्स में आयोजित एक निजी पारिवारिक समारोह में शादी की थीनैना बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। फिल्म ‘द एंपायर’ फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने सोमवार को अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी। पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर नैना बच्चन पहली बार मां बनी हैं।

फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘आजा नचले’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी। अभिनेता ने कहा, ‘‘नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए। इस महती कृपा के लिए हम भगवान के प्रति कृतज्ञ हैं।’’

नैना बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 में सेशल्स में आयोजित एक निजी पारिवारिक समारोह में कुणाल से शादी रचाई थी। अभिनेता को पिछली बार वर्ष 2021 में नेटफ्लिक्स पर जारी फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में देखा गया गया था।

Web Title: Amitabh Bachchan's niece and Kunal Kapoor wife Naina Bachchan gives birth to a baby boy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे