अमिताभ बच्चन को पसंद आई बेटे अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', फिल्म देखने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात

By दीप्ती कुमारी | Published: April 9, 2021 06:46 PM2021-04-09T18:46:14+5:302021-04-09T18:46:14+5:30

अभिषेक बच्चन की द बिग बुल को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है । न केवल दर्शकों की बल्कि उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश और उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है ।

Amitabh bachchan wrote a emotional note after watch son abhishek movie the big bull say moment of great pride | अमिताभ बच्चन को पसंद आई बेटे अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', फिल्म देखने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबेटे की फिल्म बिग बुल देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन।अमिताभ ने कहा, बेटे की सफलता पर बात करते हुए आंसू आ जाते हैं।अमिताभ ने कहा, मैं भी किसी अन्य पिता की तरह ही हूं

मुंबई : अभिषेक बच्चन की द बिग बुल को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है । न केवल दर्शकों की बल्कि उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश और उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है । उन्होंने अपने ब्लॉग में उनके प्रदर्शन की सराहना की है । 

मैं किसी अन्य पिता से अलग  नहीं हूं

बिग बी ने अपने ब्लॉग में अपने बेटे की फिल्म के बारे में लिखा, 'मुझे अपने बेटे की सफलता पर गर्व है । उन्होंने लिखा कि अभिषेक की सफलता के बारे में बात करते हुए हमेशा मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं । एक पिता के लिए अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखना बहुत गर्व का क्षण होता है । मैं भी किसी अन्य पिता की तरह ही हूं, जिसके लिए अपने बच्चे की सफलता पर बात करते हुए भावनाएं और आंसू छलक पड़ते है ।

पूरे परिवार के साथ देखी  बिग बुल - अमिताभ

अभिताभ ने कही कि वह फिल्म की रिलीज के पहले ही उसे अपने परिवार के साथ देख चुके थे लेकिन पूरी दुनिया के साथ इस फिल्म को देखना बिल्कुल अलग अनुभव था । सुपरस्टार ने कहा कि काम के बाद घर लौटना फिर डोंगल या इंटरनेट क्नेक्टिविटी की मदद से डिजनी हॉटस्टार से मोबाइल कनेक्ट करके बिस्कुट और पानी का पैकेट खोलते है और आप टीवी पर मेरे बेटे को देखना ..

द बिग बुल अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 80 के दशक के अंत की वित्तीय संकट की कहानी है । स्कैम 1992 पर आधारित फिल्म फिल्म को निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है । वहीं अभिषेक बच्चन ने हंसल शाह का किरदार बखूबी निभाया है । एक चालाक और बुद्धिमान आदमी के रूप में अभिषेक फिल्म में अच्छे लगते हैं । वहीं ट्वीटर पर भी लोग एक्टर अभिषेक बच्चन की अभिनय की तारीफ कर रहे हैं । 
 

Web Title: Amitabh bachchan wrote a emotional note after watch son abhishek movie the big bull say moment of great pride

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे