37 साल पहले आज ही दिन अमिताभ को मिला था जीवनदान, शेयर किया इमोशल पोस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 2, 2019 16:49 IST2019-08-02T16:49:34+5:302019-08-02T16:49:34+5:30
आज से 37 साल पहले कुली के एक सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिल्म की शूटिंग बेंग्लुरु में हो रही थी जब बिग बी घायल हुए थे।

37 साल पहले आज ही दिन अमिताभ को मिला था जीवनदान, शेयर किया इमोशल पोस्ट
अमिताभ बच्चन के जीवन में 37 साल पहले जो हुआ था वह ना जो बिग बी भूल सकते हैं और ना ही फैंस। आज से 37 साल पहले कुली के एक सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिल्म की शूटिंग बेंग्लुरु में हो रही थी जब बिग बी घायल हुए थे।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक्टर पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन के वक्त वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। उस वक्त फाइट सीन में अमिताभ के पेट में स्टील की टेबल का कोना घुस गया था। उस वक्त बिग बी के ठीक होने के लिए हर किसी ने दुआएं की थी।
अब 37 साल बाद आज महानायक ने सोशल मीडिया पर लोगों को शुक्रियाअदा किया है।उन्होंने एक इमोशल पोस्ट शेयर किया है।अमिताभ का कहना है कि फैंस की दुआओं, प्यार और सपोर्ट की वजह से उन्हें नया जीवनदान मिला ।
बिग ने लिखा, 'बहुत से लोगों ने इस दिन को दुआओं, प्यार और इज्जत के साथ याद रखा होगा। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मैं धन्य हूं कि मेरे पास इस तरह के उत्तम विचार रखने वाले लोग हैं। यही प्यार है जो हर दिन मुझे संभालता है। यह एक ऐसा कर्ज है जिसे मैं कभी चुका नहीं पाऊंगा।
T 3244 - Many are they that remember this day with love and respect and with prayer .. I can only say I am blessed to have such gracious thoughts with me .. it is this love that carries me on each day .. it is a debt that I shall never be able to repay ..🙏🙏🙏❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2019
बहुत सारे फैंस इस खास दिन को बिग बी के नए जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। लोगों को लगता है आज ही के दिन महानायक को जीवन दान मिला था। साथ ही अभिषेक बच्चन ने भी आज के दिन पर महानायक के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि 1982 में कुली के हादसे के बाद मैं अपने पिता से हॉस्पिटल में मिलने गया था, वो मशीन पर थे । उनके हाथ में ड्रिप्स थीं।
