भारत के इस राज्य में है अमिताभ बच्चन के नाम का वॉटरफॉल, खुद बिग बी भी हैं हैरान

By मेघना वर्मा | Updated: August 31, 2019 19:52 IST2019-08-31T19:52:50+5:302019-08-31T19:52:50+5:30

अमिताभ बच्चन के नाम का ये झरना लाचुंग में चुंगथक और युमथंग वैली के बीच मौजूद है। इस पोस्ट के बाद लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं और यहां जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

amitabh bachchan waterfall in sikkim | भारत के इस राज्य में है अमिताभ बच्चन के नाम का वॉटरफॉल, खुद बिग बी भी हैं हैरान

भारत के इस राज्य में है अमिताभ बच्चन के नाम का वॉटरफॉल, खुद बिग बी भी हैं हैरान

Highlightsअमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो केबीसी में बिजी हैं।अमिताभ बच्चन के इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग पूरे वर्ल्ड में है। आज भी लोग अमिताभ बच्चन को ऑन स्क्रीन देखकर उनके दीवाने हो जाते हैं। अमिताभ बच्चन की दीवानगी का आलम ये है कि भारत के सिक्किम में अमिताभ बच्चन के नाम का झरना है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी। 

अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ बच्चन ने एक फोटो रीट्वीट की है। इस फोटो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे एक विशालकाय झरना दिख रहा है। जिसे भीम नाला फॉल्स या भीमा फॉल्स कहा जाता है। ये फोटो ट्विटर यूजर ने शेयर की है और लिखा है, 'सिक्किम नहीं आ पाया हूं और इस जगह नहीं जा पाया जिसका नाम उस उस आदमी के नाम पर रखा गया है'

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा, 'यह सच नहीं हो सकता...झरने का नाम...' इसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'आ गया भाई जी...अमिताभ बच्चन वॉटर फॉल। बहुत ऊंचा झरना है इसलिए इलाकाई लोगों ने इसका नामकरण कर दिया है बॉस के नाम से' वहीं इस पोस्ट पर एक और यूजर ने लिखा, 'हां सर ऐसा झरना है बच्चन फॉल्स के नाम से हम जनवरी 2019 में वहां गए थे।'

ये झरना लाचुंग में चुंगथक और युमथंग वैली के बीच मौजूद है। इस पोस्ट के बाद लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं और यहां जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। लाचुंग तकरीबन 8610 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की हसीन वादियों के लिए हर साल लोग यहां घूमने आते हैं। 

Web Title: amitabh bachchan waterfall in sikkim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे