अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में नहीं हो पाए शामिल, है मलाल

By भाषा | Updated: November 9, 2019 16:14 IST2019-11-09T16:14:03+5:302019-11-09T16:14:36+5:30

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि उन्हें 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाने का मलाल है।

Amitabh Bachchan unable to attend 25th Kolkata International Film Festival opening | अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में नहीं हो पाए शामिल, है मलाल

अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में नहीं हो पाए शामिल, है मलाल

Highlights अमिताभ बच्चन को तबियत खराब होने के कारण शुक्रवार को 25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के अपने कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपना भाषण भी तैयार कर लिया था

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि उन्हें 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाने का मलाल है। वह पिछले छह सालों से लगातार इस समारोह में शामिल होते रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को तबियत खराब होने के कारण शुक्रवार को 25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के अपने कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपना भाषण भी तैयार कर लिया था लेकिन अब वह अपना भाषण बंगाल सरकार को भेज देंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “ मुझे इस वक्त कोलकाता में होना चाहिए था, लेकिन एक मेडिकल समस्या के कारण अब बिस्तर पर पड़ा हूं। मुझे समारोह में शामिल नहीं हो पाने का पछतावा है।

मैं पिछले छह सालों से इस समारोह का हिस्सा बनता रहा हूं और हर बार मेरे दिए हुए भाषण को पश्चिम बंगाल सरकार ने सराहा है। मैंने इस बार भी अपना भाषण तैयार कर लिया था लेकिन अब मुझे यह पश्चिम बंगाल सरकार को भेजना पड़ेगा।” इस पोस्ट को महोत्सव के आयोजकों ने शनिवार को रिलीज किया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा, “ अमित जी हर साल आते हैं। इस बार उनकी तबियत ठीक नहीं थी और डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा करने से मना किया था।मुझे सुबह ही उनके नहीं आ पाने का उनका संदेश मिल गया था। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करते हैं।” महेश भट्ट और राखी गुलजार की उपस्थिति में शाहरुख खान ने महोत्सव का उद्घाटन किया। भाषा शुभांशि नरेश नरेश

Web Title: Amitabh Bachchan unable to attend 25th Kolkata International Film Festival opening

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे