अमिताभ बच्चन ने लिखा 'अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड कप', तो लोगों ने उड़ाई खिल्ली

By विवेक कुमार | Updated: July 16, 2018 17:38 IST2018-07-16T17:31:16+5:302018-07-16T17:38:01+5:30

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Amitabh Bachchan tweeted Africa won the Fifa world cup, gets trolled | अमिताभ बच्चन ने लिखा 'अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड कप', तो लोगों ने उड़ाई खिल्ली

अमिताभ बच्चन ने लिखा 'अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड कप', तो लोगों ने उड़ाई खिल्ली

मुंबई, 16 जुलाई: आम आदमी हो या कोई बॉलीवुड स्टार फुटबाल के दीवाने पुरी दुनिया में हैं। बीते रविवार को फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इस मौके पर सभी ने फ्रांस की टीम को बधाई दी। इन्हीं बधाई संदेशों में अमिताभ बच्चन का भी एक मैसेज था। जो लोगों को पसंद नहीं आया। दरअसल, बिग बी ने ट्विटर पर विजेता टीम को बधाई दी लेकिन जल्दबाजी में उनसे छोटी सी चूक हो गई जिसकी वजह से लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'तब तो।।।अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2018 जीता !!! '




बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अफ्रीका का जिक्र इसलिए किया क्योंकि फ्रांस की मौजूदा फुटबॉल टीम में  23 में से 16 खिलाड़ी वे हैं जिनके पूर्वज अफ्रीकी देशों- जायरे, कांगो, अल्जीरिया, कैमरून, मोरक्को आदि से विस्थापित होकर फ्रांस में शरण लिया। अमिताभ बच्चन ने यह ट्टीव एक फलोअर की ट्वीट के जवाब में लिखा था-


इसपर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया। एक ने कहा कि उन्होंने फ्रांस का अपमान किया है। कई ने उनके कॉमेंट को बहुत ही बचकाना बताया। 

Web Title: Amitabh Bachchan tweeted Africa won the Fifa world cup, gets trolled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे