बीमार हुए अमिताभ बच्चन, 29 दिसबंर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा

By भाषा | Published: December 23, 2019 04:12 PM2019-12-23T16:12:19+5:302019-12-23T16:46:01+5:30

2017 में यह पुरस्कार दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दिया गया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। परंपरागत रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार, विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। 

Amitabh Bachchan to be conferred with Dadasaheb Phalke Award on December 29: Javadekar | बीमार हुए अमिताभ बच्चन, 29 दिसबंर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा

बीमार हुए अमिताभ बच्चन, 29 दिसबंर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा

Highlightsमहानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगाउसी दौरान बच्चन को भी सम्मानित किया जाएगा।

 सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि अस्वस्थ होने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत करने में असमर्थ रहे हिंदी फ़िल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगा। जावडेकर ने बताया कि बच्चन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 दिसंबर को एक संक्षिप्त समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान करेंगे।

साल 2018 का दादा साहब फाल्के सम्मान फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिंदी फ़िल्म जगत के महानायक 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को दिया जाना था लेकिन बच्चन अस्वस्थ होने के कारण समारोह में शिरकत नहीं कर सके। जावडेकर ने बताया कि राष्ट्रपति आज राजधानी से बाहर हैं इसलिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजताओं के सम्मान में 29 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह आयोजित किया गया है। उसी दौरान बच्चन को भी सम्मानित किया जाएगा।

बच्चन ने रविवार को ही ट्वीट कर बीमार होने के कारण सम्मान ग्रहण करने के लिए दिल्ली पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘बुखार है... ! यात्रा की इजाजत नहीं है...दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाउंगा...बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...मुझे अफसोस है...।’’

1969 में शुरू हुए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10,00,000 रुपये नकद प्रदान किए जाते हैं। 2017 में यह पुरस्कार दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दिया गया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। परंपरागत रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार, विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। 

Read in English

English summary :
Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar has said that Hindi film megastar Amitabh Bachchan, who was unable to attend the National Film Awards 2019 ceremony on Monday due to health problem, will be conferred with the Dadasaheb Phalke Award on December 29.


Web Title: Amitabh Bachchan to be conferred with Dadasaheb Phalke Award on December 29: Javadekar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे