बेटी श्वेता के साथ की अमिताभ ने शेयर की इमोशल फोटो, लिखी छू जाने वाली बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 27, 2019 10:03 IST2019-06-27T10:03:55+5:302019-06-27T10:03:55+5:30

बिग बी ने बुधवार रात को एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ छोटी सी उनकी बेटी श्वेता बच्चन नजर आ रही हैं। ये फोटो श्वेता के बचपन की है।

amitabh bachchan shares picture with daughter shweta bachchan | बेटी श्वेता के साथ की अमिताभ ने शेयर की इमोशल फोटो, लिखी छू जाने वाली बात

बेटी श्वेता के साथ की अमिताभ ने शेयर की इमोशल फोटो, लिखी छू जाने वाली बात

Highlightsअमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब बिग बी ने एक खास फोटो शेयर की है।

बिग बी ने बुधवार रात को एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ छोटी सी उनकी बेटी श्वेता बच्चन नजर आ रही हैं। ये फोटो श्वेता के बचपन की है। जिसनें अमिताभ श्वेता को कपड़े पहनाते नजर आ रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि एक दिन ऐसी थी, और पता ही नहीं चला कब … ऐसी हो गयी ! अमिताभ ने पहले भी श्वेता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के बहुत करीब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बदला’ में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में बिग बी की जमकर तारीफ की गई थी। अब वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नज़र आने वाले हैं।

अमिताभ इन दिनों आयुष्मान खुराना संग गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं।इस का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। जिसमें बिग बी एक बुड्ढे के रोल में नजर आए थे।

Web Title: amitabh bachchan shares picture with daughter shweta bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे