अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ शेयर की पिता की सिखाई बात, कहा- आपके मन का न होना है सबसे अच्छा

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 19, 2020 10:54 IST2020-06-19T10:54:43+5:302020-06-19T10:54:43+5:30

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियां शेयर की हैं।

Amitabh Bachchan shares father Harivansh Rai Bachchan's poetry on instagram | अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ शेयर की पिता की सिखाई बात, कहा- आपके मन का न होना है सबसे अच्छा

फैंस के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता द्वारा सिखाई गई बात (फाइल फोटो)

Highlightsअमिताभ बच्चन को एक बार फिर इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए याद आए पिता हरिवंश राय बच्चनबिग बी ने फैंस के बीच शेयर की पिता की सिखाई बात

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। उनका सोशल मीडिया इस बात का सबूत है कि उन्हें आज भी अपने माता-पिता की बहुत याद आती है। अक्सर ही बिग बी फैंस के साथ थ्रोबैक तस्वीरें या किस्से शेयर करते हुए नजर आते हैं। इस बार भी बिग बी को अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए देखा गया। 

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियां शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, 'मन का हो तो अच्छा; मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा। बाबूजी ने जब मुझे मेरे जीवन के एक विचलित मोड़ पर ये सिखाया, तो समझ में नहीं आया। जो मन का ना हो वो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है। फिर जब उन्होंने समझाया तो समझ गया। 'अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा है, तो वो ईश्वर के मन का हो रहा है, और ईश्वर हमेशा, तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा, इस लिए ज्यादा अच्छा!'

वहीं, अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो नागराज मंजुले की 'झुंड', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और रूमी जाफरी की 'चेहरे इन द पाइपलाइन' में नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की शूटिंग अटकी हुई है। 

Web Title: Amitabh Bachchan shares father Harivansh Rai Bachchan's poetry on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे