दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर कहा-कृतज्ञ हूं मैं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 25, 2019 10:54 IST2019-09-25T10:44:45+5:302019-09-25T10:54:36+5:30

एक लंबे समय से अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को मनोरंजित कर रहे हैं। अमिताभ इन दिनो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं।

amitabh bachchan says thanks on getting dadasaheb phalke award | दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर कहा-कृतज्ञ हूं मैं...

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर कहा-कृतज्ञ हूं मैं...

बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को ट्वीट करके सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी है। इस खबर के सामने आते ही हर कोई महानयक को बधाई देने को लग गया है। फैंस से लेकर फिल्म सितारे तक हर किसी ने इस खास मौके के लिए उनको बधाई दी है। ऐसे में अब अमिताभ ने इस उपलब्धि के लिए आभार जताया है।

अपने ट्विटर अकांउट पर अमिताभ ने आभार जताया है। ट्वीट करते हुए अमिताभ ने एक फोटो भी शेयर की है। अमिताभ ने लिखा है कि कृतज्ञ हूँ मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद  ... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूँ।


अमिताभ ने इस तरह से अपने ही अंदाज में सरकार हर फैंस सभी का शुक्रिया अदा किया है। वहीं, अमिताभ के इस ट्वीट पर फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

मंगवार को प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए ट्वीट किया था कि 2 पीढ़ियों को प्रेरित और मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन का सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए चयन हुआ है। इस बात से पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है। मेरी ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।

Web Title: amitabh bachchan says thanks on getting dadasaheb phalke award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे