अस्पताल से जाते समय अमिताभ बच्चन को गले लगाकर नन्हीं आराध्या ने कहा- मत रोइए, आप जल्द घर आ जाएंगे...

By अमित कुमार | Updated: July 28, 2020 14:38 IST2020-07-28T14:32:27+5:302020-07-28T14:38:20+5:30

अमिताभ बच्चन की हालत में भले ही सुधार हो रहा हो, लेकिन उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है। वहीं सोमवार को उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को घर जाने की अनुमति मिल गई थी।

Amitabh Bachchan says Aaradhya asked him not to cry and said youll be home soon | अस्पताल से जाते समय अमिताभ बच्चन को गले लगाकर नन्हीं आराध्या ने कहा- मत रोइए, आप जल्द घर आ जाएंगे...

पोती आराध्या को लेकर अमिताभ ने किया भावुक पोस्ट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी।बहू व पोती के ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन भावुक नजर आए और अपनी फीलिंग फैंस के साथ शेयर की।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी। बहू व पोती के ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन भावुक नजर आए और अपनी फीलिंग फैंस के साथ शेयर की।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, वे घर चले गए। COVID-19 के संक्रमण से ठीक हो गए। मेरी आंखों से आंसू आ गए। छुटकी ने मुझे गले लगाकर कहा, मत रोइए, आप जल्द घर आ जाएंगे... मुझे उसकी बात का यकीन करना चाहिए। वहीं अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। वह अमिताभ को भरोसा दिला रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। 

अभिषेक बच्चन ने भी किया फैंस का धन्यवाद

वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर इसके लिए सभी की दुआओं का शुक्रिया किया। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "लगातार सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। इसे लिए सदा आपके आभारी रहेंगे। ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। वो अब घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पापा अभी मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में ही रहेंगे।"

कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद मिली छुट्टी

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को मुंबई के नानावती अस्पाताल से डिस्चार्ज हो कर दोनों ही मां-बेटी अपने घर जलसा चले गए हैं। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उनके परिवार के दो और सदस्यों ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Web Title: Amitabh Bachchan says Aaradhya asked him not to cry and said youll be home soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे