बीजेपी नेता के गाने को अमिताभ बच्चन ने किया पसंद, ट्वीट करके की तारीफ
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 27, 2019 19:09 IST2019-04-27T16:34:31+5:302019-04-27T19:09:13+5:30
दलेर मेहंदी के साथ सपना चौधरी का लेटेस्ट रिलीज हुआ गाना उनके सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है, इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी उनके इस गाने की तारीफ की है

बीजेपी नेता के गाने को अमिताभ बच्चन ने किया पसंद, ट्वीट करके की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी का दामन हाल ही में थामने वाले सिंगर दलेर मेंहदी और सपना चौधरी का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल कर रहा है। 'बावली तरेड़' गाने के बोल हैं
इस गाने में सपना चौधरी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। जिसको फैंस जमकर पसंद भी कर रहे हैं। सपना और दलेर पहली बार किसी गाने में एक साथ नजर आ रहे हैं।
उनका ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यहां तक की महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दलेर मेहंदी और सपना चौधरी के इस गाने की तारीफ खास ट्वीट के जरिए की है। बिग बी का ट्वीट देखने के बाद साफ है कि उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है।दलेर मेहंदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "वाह... क्या बात है.. !!! पाजी तुस्सी तन कमाल कर दित्ता वे!।
wah ... kyaa baat hai .. !!!🙏🙏🙏🙏 paaji tussi taan kamaal kar ditta ve https://t.co/Pu6CdL4IRU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 26, 2019
2 दिन में इस गाने को लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है। ये गाने दलेर के बीजेपी ज्वाइन करने से पहले का है।गाने में सपना के साथ दलेर मेहंदी की डांसिंग और सिंगिंग में जुगलबंदी दिखी है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने की पहली लाइन सिर्फ पंजाबी भाषा में है और इसके बाद का पूरा गाना हरियाणवी भाषा में हैं।