...तो क्या इस वजह से अमिताभ बच्चन छोड़ देंगे ट्विटर, जानें क्या है पूरा माजरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 1, 2018 11:00 IST2018-02-01T10:55:53+5:302018-02-01T11:00:51+5:30

अमिताभ बच्चम ने ट्वीट किया- अब समय हो गया है विदा लेने का

Amitabh Bachchan may leave twitter due to followers reduced | ...तो क्या इस वजह से अमिताभ बच्चन छोड़ देंगे ट्विटर, जानें क्या है पूरा माजरा

...तो क्या इस वजह से अमिताभ बच्चन छोड़ देंगे ट्विटर, जानें क्या है पूरा माजरा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटियों में से एक हैं। ट्विटर हो या फेसबुक बिग बी, हर जगह एक्टिव रहते हैं। लेकिन बिग बी ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिसको देखकर तो यही लग रहा है कि वह जल्द ही ट्विटर छोड़ देंगे। अमिताभ ट्विटर से नाराज लग रहे हैं। बुधवार 1 फरवरी को  देर रात 11:35 पर ट्वीट कर बिग बी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। अमिताभ ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि उसने उनके फॉलोअर्स घटा दिए गए हैं। 

अमिताभ ने ट्वीट कर बोला, ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद।' अमिताभ बच्चन ने दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए ट्वीट में आगे लिखा है- इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं। 



बता दें कि बिग बी ने अपनी पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो किसी विलेन को अपने शिकंजे में लिए हुए हैं। गौरतलब है कि ट्विटर के रवैये से एंग्री यंग मैन वाला उनका किरदार जाग गया है। बता दें कि ट्विटर ने बुधवार को जो आंकड़ें दिए हैं, उसमें देश में ट्विटर पर पीएम मोदी के सबसे ज्यादा 3.99 करोड़ फॉलोअर्स हैं जबकि अब अमिताभ को पछाड़कर शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं। 

Web Title: Amitabh Bachchan may leave twitter due to followers reduced

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे