अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए...

By अमित कुमार | Updated: April 27, 2020 13:21 IST2020-04-27T13:17:26+5:302020-04-27T13:21:48+5:30

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिग बी लोगों को लॉकडाउन की इस स्थिति में इंसानियत का पाठ पढ़ा रहे हैं।

Amitabh Bachchan lends voice to video urging compassion during pandemic viral | अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए...

(फाइल फोटो)

Highlightsयह वीडियो इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अपलोड किया गया है। फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस से कोरोना वायरस से बचने की अपील करते रहते हैं। रविवार रात बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में उन्होंने इंसानियत को जिंदा रखने की बात कही। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इंसानियत- एक कदम इंसानियत की ओर'। 

वीडियो में अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि भले ही कोरोना के कारण अब हमारी जिंदगी बदल गई हो, लेकिन हमें बेवजह किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी है। यह इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अपलोड किया गया है। फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

वीडियो में अमिताभ ने कही दिल छू लेने वाली बात

''अपनी मां की कोख से पैदा होते ही मुझे एक डॉक्टर ने अपनी सरपरस्त हथेलियों में संभाला। जब होश भी ना संभाला था एक नर्स ने अपने मुलायम हाथों से मुझे नहलाया। अपनी उंगली से मेरी उंगली पकड़कर एक टीचर ने मुझे अ-आ, इ-ई, उ-ऊ लिखना सिखाया। मेरी सलामती हमेशा उस बस के ड्राइवर के सुरक्षित हाथों में थी जो मुझे स्कूल लाता, ले जाता था। जब मैं खाना खाता मैं निश्चिंत था, कि वो मेरे खानसामा जी के भरोसेमंद हाथों से ही बना था। हमें हमेशा उन हाथों की जरूरत पड़ी है और अब भी पड़ेगी, उन भरोसेमंद हाथों की, उन सरपरस्त हथेलियों की, उन मार्गदर्शक उंगलियों की।

आज हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सर्वोपरि है, और आज मैं आपसे अपने हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए। हमें अपने आसपास के लोगों के प्रति संदेहजनक नहीं होना चाहिए, हमें अपने आसपास के लोगों से किनारा नहीं करना चाहिए, हमें अपने आसपास के लोगों को शर्मसार नहीं करना चाहिए, हमें जानकार होना चाहिए, हमें हमदर्द होना चाहिए, हमें एक होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए।''

Web Title: Amitabh Bachchan lends voice to video urging compassion during pandemic viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे