अमिताभ बच्चन को सता रहा है अंधे हो जाने का डर, उम्र के इस पड़ाव पर आंखों की रोशनी को लेकर कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 11, 2020 10:17 AM2020-04-11T10:17:03+5:302020-04-11T10:17:03+5:30

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्‍चन इस वक्‍त डरे हुए हैं और उनका यह डर उनके ब्‍लॉग में सामने आया है। अमिताभ ने आंखों की जाती हुई रोशनी पर च‍िंता जताई है।

amitabh bachchan expressed his worry over losing his vision | अमिताभ बच्चन को सता रहा है अंधे हो जाने का डर, उम्र के इस पड़ाव पर आंखों की रोशनी को लेकर कही ये बात

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या लाखों में है।अमिताभ भी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से मिलते रहते

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। ऐसे में अमिताभ भी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरिए  अपने फैंस से मिलते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखा है जो इस वक्त छा गया है। अमिताभ ने ब्लॉग के जरिए अपने डर से रूबरू करवाया है।अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में जैसे ही इस परेशानी के बारे में बताया है।

वहीं उनके फैंस चिंतित हो गए। फैंस ट्विटर पर उनके ठीक होने और सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इन दिनों कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी सेलेब्स अपने घर पर हैं। ऐसे में अमिताभ इन दिनों लोगों की सेवा में जुटे हैं। महानायक  रोजाना 2 हजार लोगों को खाने के पैकेट बंटवा रहे हैं। इस बीच उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग पर एक खुलासा कर हैरान कर दिया है। 

अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा है कि इन आंखों से धुंधली फोटो दिख रही हैं।  आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और मुझे इन दिनों लग  रहा है कि अंधापन आने वाला है।आईड्रप डालने की डॉक्टर ने सलाह दी है जिसका मैं पालन भी कर रहा हूं।

हालांकि डॉक्टरों ने इस बात की सांत्वना दी है कि आंखों की रोशनी नहीं जाएगी। यानि कंप्यूटर के पास वक्त बिताने के लिए मेरे पास समय हैं। आंखे थक सी गई हैं। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में अपनी मां तेजी बच्चन के घरेलू नुस्खे भी बताए हैं। साथ ही बताया कि उन नुस्खों से अब आराम है। 

अमिताभ बच्चन के इस एक ब्लॉग ने महानायक के फैंस की चिंता बढ़ा  दी है। फैंस काफी परेशान हो गए हैं और महानायक के ठीक होने की कामना करने लगे हैं। 

बांटेगे महानायक खाना

मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटने का जिम्मा उठाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। अमिताभ (77) ने कहा कि इसके साथ ही महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ निजी तौर पर मेरी ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटे जा रहे हैं और महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर काम चल रहा है.... जिससे कम से कम 12,000 लोगों का पेट भर पाएगा।

Web Title: amitabh bachchan expressed his worry over losing his vision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे