ट्वीट कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2020 16:06 IST2020-01-07T16:06:56+5:302020-01-07T16:06:56+5:30
अमिताभ ने जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में हुई हिंसा पर अमिताभ ने सांकेतिक ट्वीट किया है। इस ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

ट्वीट कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। अमिताभ अपने फैंस से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए आए दिन ट्वीट करते रहते हैं।लेकिन बिग बी किसी भी बड़े मुद्दे पर बोलने से हमेशा बचते नजर आते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल अमिताभ ने जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में हुई हिंसा पर अमिताभ ने सांकेतिक ट्वीट किया है। इस ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग जमकर तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर देर राज हाथ जोड़ने वाली इमोजी ट्वीट की है।उनके ट्वीट को 454 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। उनके ट्वीट पर लोगों ने उनको ट्रोल भी कर दिया है। लोगों का कहना है कि इतना सब होने के बाद भी अमिताभ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
Every Indian should crowd fund to raise money for a spine implant for @SrBachchan
— Rofl Republic 🍋🌶 (@i_theindian) January 5, 2020
इतना हंगामा, इतना शोर, और आप ख़ामोश ??
— Salman Zafar (@ShayarSalman) January 6, 2020
किस से माफ़ी माँग रहे हैं आप ?? अंदर से घुटन तो महसूस हो ही रही होगी?? बोलिए सर, आपका कोई कुछ नहीं कर लेगा, आप अमिताभ बच्चन हैं।
"Main aaj bhi feke huye paise nahi uthata" bolne wala Deewar ka Vijay aaj Asal Zindagi mein pura Parajay ho chuka hain..
— Soul of India (@iamtssh) January 5, 2020
Sirf Babuji ki Agnipath kavita padhne se koi Sahasi nahi hota..
Acharan bhi karna padta hain..
— Human (@magiciancares) January 5, 2020
जानें पूरा मामला
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।
घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।