अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से छुट्टी के बाद लिखी कविता 'जी हाँ जनाब मैं अस्पताल जाता हूँ'

By IANS | Updated: February 10, 2018 14:34 IST2018-02-10T14:34:34+5:302018-02-10T14:34:34+5:30

बच्चन ने लिखा की अस्पताल जाना उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे वह उम्र के इस पड़ाव तक जारी रखे हुए हैं। 

amitabh bachchan discharged from lilavati hospital, writes poem | अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से छुट्टी के बाद लिखी कविता 'जी हाँ जनाब मैं अस्पताल जाता हूँ'

अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से छुट्टी के बाद लिखी कविता 'जी हाँ जनाब मैं अस्पताल जाता हूँ'

मुंबई, 10 फरवरी: महानायक अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने प्रशंसकों के लिए कविता लिख भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने ब्लॉग के जरिए लिखी कविता में अस्पताल जाने के अनुभवों को साझा किया है। अमिताभ शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। 

उन्होंने लिखा कि अस्पताल जाना उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे वह उम्र के इस पड़ाव तक जारी रखे हुए हैं। 

अमिताभ के ब्लॉग पर लिखी कविता की शुरुआती पंक्तियां हैं, "जी, हां जनाब मैं अस्पताल जाता हूं, बचपन से ही इस प्रतिक्रिया को जीवित रखता हूं, वहीं तो हुई थी मेरी प्रथम पैदाइशी चित्कार, वहीं तो हुआ था अविरल जीवन का मेरा स्वीकार, इस पवित्र स्थल का अभिनंद करता हूं मैं, जहां ईश्वर की बनाई प्रतिमा की जांच होती हैं तय।" 

ये भी पढ़ें: 102 NOT OUT Teaser: पहली बार कोई बाप अपने बेटे को वृद्धाश्रम भेजेगा, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की कैमेस्ट्री है जबरदस्त

उन्होंने ब्लॉग में लीलावती अस्पताल जाने का जिक्र करते हुए लिखा कि वह वहां चिकित्सकों से मिले और उनकी बातों से राहत महसूस हुई।

उन्होंने लिखा, "पहुंच गया आज रात्रि मैं लीलावती के प्रांगण में, देव समान दिव्यों के दर्शन करने के लिए मैं, विस्तार से देवी-देवताओं से परिचय हुआ, उनकी वचन-वाणी से आश्रय मिला।" 

अमिताभ मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं और उनका यह कवि रूप समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। 

 

http://srbachchan.tumblr.com/post/170694540756

English summary :
Popular Hindi film actor Amitabh Bachchan was admitted to Lilavati Hospital for a regular health check up. The actor was later discharged and shared a poem with his fans on the social media.


Web Title: amitabh bachchan discharged from lilavati hospital, writes poem

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे