OTT पर ही रिलीज होगी 'गुलाबो सिताबो', अमिताभ बच्चन ने लगाई मुहर, 12 जून को इस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2020 11:57 IST2020-05-14T11:56:49+5:302020-05-14T11:57:17+5:30
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार एक साथ फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) में साथ नजर आने आ जा रहे हैं।

OTT पर ही रिलीज होगी 'गुलाबो सिताबो', अमिताभ बच्चन ने लगाई मुहर, 12 जून को इस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म
कोरोना वायरस के कारण काफी समय से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ना फिल्मों की शूटिंग ही हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो पा रही है। अभी इस महीने रिलीज होने वाली फिल्में पर्दे पर नहीं आ पाई है और इससे आगे का फिल्म रिलीज शेड्यूल भी गड़बड़ हो गया है। ऐसे में फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर बात चल रही है।
हाल ही में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश कर की गई और हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बीच बड़ा कदम उठा सकते हैं और अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म फर रिलीज कर सकते हैं। गुलाबो सिताबो भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
अब अमिताभ बच्चन ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि गुलाबो सिताबो ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म 12 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। अमिताभ ने खबर की जानकारी देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया और लिखा है कि एक इज्जतदार जनाब और हमे अनोखे किरदार की कहानी।
अमिताभ ने एक और फोटो शेयर करके लिखा है कि 1969 में फिल्म उद्योग में शामिल हुए .. अब 2020 में यह .. 51 साल है .. !! इस दुर्जेय अवधि के दौरान कई परिवर्तन और चुनौतियां देखी गईं .. अब एक और चुनौती ।।मेरी फिल्म का DIGITAL RELEASE ..गुलाबो सिताबो !!12 जून, केवल अमेजन प्राइम पर .. दुनिया भर में .. 200 से अधिक देश की .. यह अद्भुत है ..एक और चुनौती का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित !!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार एक साथ फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) में साथ नजर आने आ जा रहे हैं। ये फिल्म 17 अप्रैल को पर्दे पर पेश होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। ऐसे में मेकर्स थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। साथ ही नई रिलीज डेट भी चिंता विषय बनी हुई थी।