Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने सारी फिल्में फ्लॉप होने के बाद किया था ये एक उपाय, बदलना पड़ा था घर
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 11, 2019 08:53 IST2019-10-11T08:53:41+5:302019-10-11T08:53:41+5:30
एक वक्त ऐसा भी था जब एक के बाद एक अमिताभ बच्चन की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। अमिताभ पूरी तरह से बैंक करप्ट हो गए थे। अमिताभ की नैया पूरी तरह से डूब चुकी थी।

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने सारी फिल्में फ्लॉप होने के बाद किया था ये एक उपाय, बदलना पड़ा था घर
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें उनके फैन्स भगवान की तरह पूजते है। आज इनका 77वां जन्मदिन है। अपने लम्बे फ़िल्मी कैरियर में अमिताभ बच्चन ने नाम शोहरत सब कमाया। अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक शानदार फिल्में दी है। इस उम्र में भी उनका जलवा और रूतबा कायम है। लेकिन एक वक़्त ऐसा था जब उन्हें अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे।
कई फिल्में हुई थीं फ्लॉप
एक वक्त ऐसा भी था जब एक के बाद एक अमिताभ बच्चन की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। अमिताभ पूरी तरह से बैंक करप्ट हो गए थे। अमिताभ की नैया पूरी तरह से डूब चुकी थी। उसी दौरान एक ज्योतिषाचार्य की बात मानकर अपने हाथों में नीलम रत्न की अंगूठी धारण की जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद से ही अमिताभ बच्चन ज्योतिष पर विश्वास करने लगे।
अमिताभ के लिए अंगूठी लकी चार्म
कई इंटरव्यू और इवेंट्स पर अमिताभ इस अंगूठी को अपने लिए लकी चार्म बता चुके हैं। अब अमिताभ बच्चन अपने पंडित जी की सलाह के बगैर कोई काम नहीं करते। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक़ एक ज्योतिषाचार्य की सलाह पर अमिताभ बच्चन ने अपना घर प्रतीक्षा छोड़कर जलसा में रहना शुरू किया था। ज्योतिषाचार्य का मानना था की उनका बंगला प्रतीक्षा अपने नाम के हिसाब से शुभ नहीं है।
भारत का क्रिकेट नहीं देखते लाइव
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को क्रिकेट बेहद पसंद है, लेकिन ताजुब की बात ये है की वो कभी भी भारत का क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखते। उनका ये मानना है कि अगर वो टीवी के बैठकर मैच देखते है तो भारत के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं... है ना अजीब बात।