बिग बी ने ट्विटर पर लगाई क्लास, करण जौहर बोले- अमित अंकल माफ कर दें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 12:26 IST2017-12-30T11:43:29+5:302017-12-30T12:26:00+5:30
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में करण जौहर के पंजाबी बोलने को लेकर बात कही जो बिग को पसंद नहीं आई।

बिग बी ने ट्विटर पर लगाई क्लास, करण जौहर बोले- अमित अंकल माफ कर दें
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए निर्देशक करण जौहर की क्लास लगाई है जिसके बाद खुद करण को माफी मांगनी पड़ गई। हाल ही में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में करण जौहर के पंजाबी बोलने को लेकर बात कही जो बिग को पसंद नहीं आई।
अमिताभ ने ट्विट करके लिखा ‘नहीं करण मैं पंजाबी इसलिए बोलता हूं क्योंकि मेरी मां सिख थीं। इस वजह से मैं आधा सिख हूं और पंजाबी बोलता हूं।’ अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद करण जौहर ने माफी मांग ली है। करण ने भी ट्वीट करके कहा, ‘हां अमित अंकल, मैं माफी मांगता हूं इस बात के लिए।’
No Karan .. I speak Punjabi because my Mother was as Sikh ; that makes me a half Sikh and so I speak Punjabi .. !!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 29 December 2017
Yes Amit uncle! My apologies got that wrong.... https://t.co/JOePTMtLc1
— Karan Johar (@karanjohar) 29 December 2017
क्या कहा था अमिताभ के लिए करण ने
बॉलीवुड में पंजाबी बोलने वालों पर करण जौहर ने कहा था, ‘शुरू में मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि मेरे पिता डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक हर किसी से पंजाबी में बात करते थे। मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि उस समय ऐसा माहौल था। मिस्टर बच्चन, जो पंजाबी नहीं हैं, वह भी बिना अटके पंजाबी बोलते हैं, क्योंकि यह बिल्कुल उस तरह से है जैसे की जब आप रोम में होते हैं तो आप वही करते हैं जो रोम के लोग करते हैं।’