झुंड की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन पहुंचे नागपुर, कुछ इस अंदाज में आए नजर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 3, 2018 20:10 IST2018-12-03T20:10:31+5:302018-12-03T20:10:31+5:30
फिल्म झुंड, नागपुर के एक स्पोर्ट्स प्रेमी एवं समाजसेवी विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है। बारसे ‘स्लम सॉकर’ नाम की एक एनजीओ के जरिए गरीब तबके के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते रहे हैं।

झुंड की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन पहुंचे नागपुर, कुछ इस अंदाज में आए नजर
लंबे समय से नागपुरवासी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शहर में आने का इंतजार कर रहे थे और अंततः उनका इंतजार सोमवार सुबह खत्म हुआ। मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में लीड रोल निभा रहे अमिताभ बच्चन इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए सोमवार सुबह चार्टर्ड विमान से नागपुर पहुंचे।
गौरतलब है कि फिल्म झुंड, नागपुर के एक स्पोर्ट्स प्रेमी एवं समाजसेवी विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है। बारसे ‘स्लम सॉकर’ नाम की एक एनजीओ के जरिए गरीब तबके के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते रहे हैं।
लंबे समय से यह चर्चा थी कि नागराज मंजुले की झुंड की अधिकांश शूटिंग विदर्भ एवं नागपुर के ही अलग-अलग इलाकों में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार को मोहन नगर में शूटिंग होनी है जहां एक स्कूल में फिल्म का सेट भी लगाया गया है।
अमिताभ बच्चन नागपुर से सीधे होटल पहुंचे, जहां वे कुछ देर रुककर सेट पर जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि अपनी दिन की शूटिंग खत्म करके अमिताभ मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे और इसी तरह वे रोजाना या शूटिंग शेड्यूल रहने पर मुंबई से नागपुर आते-जाते रहेंगे।