Badla Trailer: 'बदला' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, तापसी और अमिताभ की एक्टिंग और थ्रिलिंग में खो जाएंगे आप
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 12, 2019 12:28 IST2019-02-12T12:26:26+5:302019-02-12T12:28:11+5:30
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है।

Badla Trailer: 'बदला' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, तापसी और अमिताभ की एक्टिंग और थ्रिलिंग में खो जाएंगे आप
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। जहां तापसी पन्नू एक मर्डर केस में फंसी हुई हैं वहीं अमिताभ बच्चन वकील के रोल में हैं और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। आगे क्या होगा यह तो फिल्म की रिलीज पर ही पता चलेगा।
कैसा है ट्रेलर
2.21 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है अमिताभ बच्चन की आवाज से जो कहते हैं हर बार बदला लेना जरुरी नहीं होता है, लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता है। इसके बाद नजर आते हैं अमिताभ बच्चन और तापसू पन्नू । तापसी कहती नजर आती है- बादल गुप्ता कौन है ये इसके साथ ही ये साफ हो जाता है कि बिग बी फिल्म में एक वकील के रोल में नजर आने वाले हैं।
फिर शुरु होता है दमदार ट्रेलर जिसमें तापसी एक मर्डर केस में फंसी होती हैं और बादल उनके वकील के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक थ्रिलर स्टोरी है। ट्रेलर आपको कंफूज भी कर सकता है। एक बार आपको लगेगा कि तापसी किसी और के प्यार में होती हैं शादी के बाद फिर वह कहती नजर आती हैं कि वह केवल अपने पति और बेटी से ही प्यार करती हैं। एक सीन में आपको अमृता सिंह में नजर आएंगी। ट्रेलर काफी रोचक और कंफ्यूज करने वाला फिलहाल कर रहा है। जो फैंस के बीच उत्सुकता भी बढाएगा।
आज सुबह ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि फिल्म का ट्रेलर दोपहर 12 बजे रिलीज होगा। अमिताभ ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं- बादल गुप्ता 40 साल में एक भी केस नहीं हारा, और कोई भी बदला इस रिकॉर्ड को नहीं बदल सकता है। आज दोपहर 12 बजे मिस्ट्री खुलेगी। बदला ट्रेलर आज रिलीज होगा।
इस फिल्म का निर्देशन सुजोय घोष कर रहे हैं। बदला पर्दे पर 8 मार्च को रिलीज होगी।