अमिताभ बच्चन को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी, बिग बी ने कहा- शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता...

By अमित कुमार | Published: July 23, 2020 11:49 AM2020-07-23T11:49:43+5:302020-07-23T11:49:43+5:30

11 जुलाई को अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के खबर के साथ ही फैंस उनकी सेहत के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan recovering from coronavirus likely to be discharged soon | अमिताभ बच्चन को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी, बिग बी ने कहा- शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता...

अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और आराध्या भी अस्पताल में हैं। अमिताभ अस्पताल से भी फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए हैं।बुधवार रात बिग बी ने चिंता और मुश्किलों को लेकर अपने विचार शेयर किए।

महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार आ रहा है। इसके साथ ही उन्हें जल्द ही अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी पहले से बेहतर हैं। दोनों का कोरोना वायरस का एक और टेस्ट लेना अभी बाकी है, जिसके बाद अस्पताल उन्हें घर जाने की इजाजत दे सकता है।

अमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और आराध्या भी अस्पताल में हैं। अमिताभ अस्पताल से भी फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए हैं। वह लगातार अपनी बातों को फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं।  बुधवार रात बिग बी ने चिंता और मुश्किलों को लेकर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने अपनी एक स्केच्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता!!"  

अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अमिताभ बच्चन

इससे पहले अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने पृथक वार्ड के अकेलेपन और ''भटकते मन'' को लेकर भी अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने लिखा, '' यह मौन और अगले कदम की अनिश्चितता... यह जीवन की प्रकृति का एक आश्चर्य है... वह सब कुछ जो हमारे लिए हर पल लाता है, जीवन का हर एक दिन...।'' अमिताभ ने लिखा, '' गुजरे सामान्य दिनों की गतिविधियों में कभी तसल्ली से बैठने और जैसे विचार अभी हमारे मन में आते हैं, वैसे विचार करने की ओर झुकाव नहीं था.... लेकिन अब इन्हीं विचारों से इन खाली घंटों को भरकर समय गुजरता है।'' 

बिग बी ने किया फैंस को धन्यवाद

वहीं अमिताभ ने ट्विटर पर अभिषेक के साथ अपनी तस्वीर डालकर लिखा, 'सुख-दु:ख में आपलोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं। हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं।' अमिताभ की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय और आठ वर्षीय पौत्री अराध्या में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Web Title: Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan recovering from coronavirus likely to be discharged soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे