अमेजन प्राइम वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स का नया गाना लॉन्च, दोस्ती को दिखाती है पूरी सीरीज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 22, 2019 08:48 IST2019-01-22T08:48:38+5:302019-01-22T08:48:38+5:30

इस टाइटल ट्रैक को सुन कर आपके जहन में करीबी दोस्तों के साथ बिताए अनमोल क्षणों की मीठी यादें ताजा हो जाएगी।

Amazon Prime Video web series four more shots please launches his new song | अमेजन प्राइम वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स का नया गाना लॉन्च, दोस्ती को दिखाती है पूरी सीरीज

अमेजन प्राइम वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स का नया गाना लॉन्च, दोस्ती को दिखाती है पूरी सीरीज

दोस्ती के प्रति समर्पित, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने प्राइम ओरिजनल सीरीज़ फोर मोर शॉट्स के एल्बम से नवीनतम सिंगल जारी कर दिया है! सीरीज़ का नवीनतम गीत "यारा तेरी यारी" को लोकप्रिय गायक दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है। दोस्ती का जश्न मनाते हुए "यारा तेरी यारी" दर्शन रावल द्वारा रचित और गुनगुनाया गाया है।

इस टाइटल ट्रैक को सुन कर आपके जहन में करीबी दोस्तों के साथ बिताए अनमोल क्षणों की मीठी यादें ताज़ा हो जाएगी। इस गाने में एक वीडियो भी शामिल की गई है जिसमें शो की चार प्रमुख महिलाओं की क्लासिक दोस्ती के क्षणों को दिखाया गया है।

जहाँ चारों महिलाएं सही आउटफिट चुनने में एक दूसरे की मदद करना से ले कर, मस्ती से भरे डिनर का आनंद लेना और 'फोर मोर शॉट्स' को एक घूंट में पी कर दोस्ती का जश्न मनाते हुए नज़र आ रही है। वीडियो में महिलाओं की दोस्ती और मासूमियत को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

सिंगल के बारे में बात करते हुए दर्शन रावल न कह,“मेरे लिए दोस्ती का मतलब है हमारे जीवन के कुछ सबसे अच्छा वक्त और मेरा प्रयास उस भावना को एक गीत में कैद करना था। हर किसी की ज़िंदगी मे बेस्ट फ्रेंड होता है जिस पर वह बिना किसी सवाल जवाब और आंख बंद कर के भरोसा कर सकते है। 

यह एक ऐसा बंधन है जो मासूम है। अमेज़न टीम के साथ काम करना और जबर्दस्त कलाकारों के साथ शूटिंग करना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस गीत के लिरिक्स को खुद से जीवन से जोड़ पाएंगे और इसे सुन कर अपने दोस्तों को याद करेंगे।"
 

English summary :
Four More Shots Please Amazon Prime Video Web series New title song Yaara Teri Yaari has been released. Yaara Teri Yaari Song written and sung by darshan raval.


Web Title: Amazon Prime Video web series four more shots please launches his new song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे