राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा- इस मोड़ पर जहां मैं जिंदगी और मौत के बीच हूं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2020 15:40 IST2020-02-18T15:25:00+5:302020-02-18T15:40:02+5:30

एक खास वीडियो भी अमर सिंह के द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह काफी बीमार नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि आज ही दिन मेरे पूज्य पिता जी का स्वर्गवास हुआ था।

amar singh mp rajya sabha apologize to amitabh bachchan | राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा- इस मोड़ पर जहां मैं जिंदगी और मौत के बीच हूं...

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा- इस मोड़ पर जहां मैं जिंदगी और मौत के बीच हूं...

Highlightsराज्यसभा सांसद अमर सिंह ने हाल ही में ट्वीट किया और एक वीडियो शेयर किया है अमर सिंह एक बार फिर से अमिताभ बच्चन की बात करते नजर आ रहे हैं

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने हाल ही में ट्वीट किया और एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो की बात करें तो अमर सिंह एक बार फिर से अमिताभ बच्चन की बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं अमर सिंह ने ट्वीट किया है और लिखा है कि आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि है, इसे लेकर मुजे अमिताभ बच्चन जी से मैसेज मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ प्रतिक्रिया के लिए खेद है। भगवान उन सभी को आशीर्वाद दे।

इसके साथ ही एक खास वीडियो भी अमर सिंह के द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह काफी बीमार नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि आज ही दिन मेरे पूज्य पिता जी का स्वर्गवास हुआ था। यह तारीख पिछले दशक से लगातार अमिताभ बच्चन हमेशा याद रखते हैं। पिछले 10 साल से मैं बच्चन परिवार से अलग हूं।

यहां क्लिक करके देखें वीडियो

ये भी कोशिश की कि दिल में मेरे लिए नरफत हो। फिर भी उन्होंने मेरे पिता का स्मरण किया। उन्होंने आगे कहा है कि इसी सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमिज जी 2 महीने के लिए साथ रहे थे। इसके बाद हमारा साथ रहा। लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया। चाहें मेरा बर्थडे हो या पिता जी के स्मरण का दिन।

उन्होंने कहा है कि मैंने अनावश्यक कूर से गलत बर्ताब दिखाया।60 के ऊपर जीवन की संध्या होती है और एक बार फिर मैं जिंदगी की चुनौतियों के बीच गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे सार्वजनिक रूप से उनके प्रति नर्मी रखती चाहिए थी। अपने कटु वचनों के लिए खेद प्रगट करना चाहिए था। 


मेरे मन में कटुका और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही। लेकिन उनके मन में ऐसा कुछ नहीं था, बल्कि उनके मन में कोई न कोई अन्य भाव है। ऐसे में उन्होंने पिताजी को याद किया। अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती काफी पुरानी रही है। एक वक्त ऐसा आ गया था जब अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था।

Web Title: amar singh mp rajya sabha apologize to amitabh bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे