काला हिरण केस में सलमान खान को बड़ी राहत, जोधपुर की अदालत ने किया बरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 17, 2019 14:20 IST2019-06-17T14:16:11+5:302019-06-17T14:20:02+5:30

काला हिरण शिकार मामले में गलत हलफनामा दाखिल करने के मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया है।

alman Khan in case against him for submitting fake affidavit in the black buck poaching case that he lost the license documents of his weapons, | काला हिरण केस में सलमान खान को बड़ी राहत, जोधपुर की अदालत ने किया बरी

काला हिरण केस में सलमान खान को बड़ी राहत, जोधपुर की अदालत ने किया बरी

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। मामले में गलत हलफनामा दाखिल करने के मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया है।

 एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के वकील ने दलील दी कि उनका इरादा गलत हलफनामा जमा करने का नहीं था।

साल 1998 के काले हिरण शिकार मामले के दौरान सलमान ने अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के लिए दिए गए झूठे शपथ पत्र के मामले पर पिछले सप्ताह सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।

इस मामले में सलमान खान के वकील ने कोर्ट में उनका पक्ष रखते हुए कहा था कि एक्टर का किसी भी तरह का यह इरादा नहीं था कि वो झूठा शपथ पत्र दें, ऐसे में उनके विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही करना न्यायोचित नहीं है। अब सीजेएम ग्रामीण अंकित रमन की कोर्ट अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले में सलमान के खिलाफ मामला दर्ज करने की अर्जी खारिज कर दी।
 

Web Title: alman Khan in case against him for submitting fake affidavit in the black buck poaching case that he lost the license documents of his weapons,

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे