कैटरीना कैफ की तरह दिखने वालीं अलीना राय की तस्वीरें हुईं वायरल, असली-नकली में खा जाएंगे धोखा
By अनिल शर्मा | Updated: September 30, 2021 10:57 IST2021-09-30T10:40:31+5:302021-09-30T10:57:50+5:30
बात अलीना की करें तो वह भी एक अभिनेत्री हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में अभिनेत्री लिखा हुआ है। कैटरीना की हशक्ल के फॉलोवर्स भी अच्छे-खासे हैं

कैटरीना कैफ की तरह दिखने वालीं अलीना राय की तस्वीरें हुईं वायरल, असली-नकली में खा जाएंगे धोखा
मुंबईः बॉलीवुड सितारों के कई हमशक्ल मौजूद हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक। इस बीच कैटरीना कैफ की भी एक हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही जिसका नाम अलीना राय है। अलीना को नेटिजंस हूबहू कैटरीना कैफ की कॉपी बता रहे हैं। तो कई लोग उनके बीच के अंतर को भी मिटा रहे हैं।
बात अलीना की करें तो वह भी एक अभिनेत्री हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में अभिनेत्री लिखा हुआ है। कैटरीना की हशक्ल के फॉलोवर्स भी अच्छे-खासे हैं। अलीना को इंस्टाग्राम पर 2 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं अलीना के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नजर डालने पर आप इस बात से इनकार नहीं करेंगे कि उनकी हालिया तस्वीरों और वीडियो में वह कैटरीना कैफ की तरह ही दिखती हैं।
नेटिजन्स अलीना के बिल्कलु कैटरीना जैसी दिखने पर कई तरह की बातें लिख रहे हैं। वो जानने चाहते हैं कि क्या वह वास्तव में कैटरीना थीं या एक और हमशक्ल। एक यूजर ने लिखा- "क्या वह कैटरीना है?"इसके साथ एक ने टिप्पमी की, "यह तस्वीर वास्तव में भ्रमित करने वाली है। कैटरीना या अलीना" एक अन्य इंस्टाग्राम अन्य यूजर ने लिखा, "आप कैटरीना की कार्बन कॉपी हैं।" गौरतलब है कि अलीना ने पहले ई-टाइम्स से बाचतीत में कहा था, "मुझे अलीना राय के नाम से जाना जाए तो अच्छा लगेगा।"