क्रिसमस 2020 पर रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र करेगी धमाल, Aamir ने 'लाल सिंह चड्ढा' को बढ़ाया आगे!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 22, 2020 09:10 IST2020-05-22T09:10:45+5:302020-05-22T09:10:45+5:30
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े बजट की फिल्म है. 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश टालने के लिए ही इसे 2021 में रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा था

क्रिसमस 2020 पर रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र करेगी धमाल (फाइल फोटो)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखने को दर्शक बहुत आतुर है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट बार-बार बदल रही है. इस वजह से दर्शकों का इंतजार भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अब 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर आ रही नई खबर दर्शकों में एक बार फिर उत्साह का संचार कर सकती है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है.
जी हां, दरअसल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर्दे पर उतरने वाली थी, लेकिन हाल में खबर आई थी कि आमिर अपनी इस फिल्म को पोस्टपोन कर सकते हैं. क्योंकि लॉकडाउन के चलते उनकी फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क प्रभावित हो गया है, जो दिसंबर तक पूर्ण नहीं हो पाएगा. इसलिए 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स इसे अप्रैल 2021 में रिलीज करने की सोच रहे हैं.
आमिर की फिल्म के आगे बढ़ने की वजह से ही करण जौहर के बैनर तले बन रही 'ब्रह्मास्त्र' को क्रिसमस 2020 पर रिलीज करने की सोची जा रही है. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' का शूट लगभग खत्म किया जा चुका है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर लगातार काम चल रहा है.
लॉकडाउन खत्म होते ही मेकर्स इसका बचा हुआ पैचवर्क भी पूरा कर लेंगे और यह फिल्म दिसंबर तक रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े बजट की फिल्म है. 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश टालने के लिए ही इसे 2021 में रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा था. बहरहाल, अभी 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.