'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में आलिया भट्ट को लगी चोट, 15 दिनों तक नहीं कर पाएंगी काम

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 20, 2018 17:53 IST2018-03-20T17:50:08+5:302018-03-20T17:53:29+5:30

अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके कंधे और सीधे हाथ पर चोट लगी है।

Alia Bhatt Gets Injured On Brahmastra Set | 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में आलिया भट्ट को लगी चोट, 15 दिनों तक नहीं कर पाएंगी काम

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में आलिया भट्ट को लगी चोट, 15 दिनों तक नहीं कर पाएंगी काम

नई दिल्ली, 20 मार्चः बॉलीवुड की मशहूर अदाकार आलिया भट्ट को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। बताया जा रहा है उनके कंधे में चोट लगी है, जिसकी वजह से कुछ दिनों तक वह फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाएंगी और उन्हें डॉक्टरों ने पंद्रह दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में आलिया का शूटिंग कर पाना मुश्किल हो गया है।  

खबरों के मुताबिक, अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके कंधे और सीधे हाथ पर चोट लगी है। इस चोट की वजह से आलिया को बेहद दर्द से गुजरना पड़ रहा है। खबरें तो ये भी है कि आलिया जल्द वापस मुंबई लौट सकती हैं। फिल्म में आलिया और रणबीर कपूर मुख्य किरदार में हैं। 

इस फिल्म में बड़े-बड़े हथियार का प्रयोग किया जा रहा है। आलिया  फिल्म में अपनी मेहनत और सीन को ईमानदारी से निभाने की हमेशा कोशिश करती हैं। 

कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर कपूर समेत पूरी टीम फिल्म की शूटिंग बहुत ही तेजी के साथ कर रहे हैं, जिसके कारण आलिया को आराम करने का टाइम नहीं मिला। आलिया और पूरी टीम के लिए यह थका देने वाला अनुभव रहा है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं। 

आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड में बनने वाली अलग कहानी है। यह फिल्म जादुई रोमांटिक परियों की कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी तीन भागों में लिखी गई। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी।

Web Title: Alia Bhatt Gets Injured On Brahmastra Set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे