अक्षय ने अपनी अगली फिल्म पर शुरू किया काम, सुबह छह बजे की निर्देशक और निर्माता से स्क्रिप्ट पर बात
By भाषा | Updated: May 26, 2020 13:41 IST2020-05-26T13:40:36+5:302020-05-26T13:41:27+5:30
हिंदी सिनेमा की रुकी हुई फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो जाने के बाद मुंबई में फिल्म निर्माण की बाकी गतिविधियां भी जोर पकड़ रही हैं।

निखिल आडवाणी ने अक्षय कुमार को ऑनलाइन सुनायी फिल्म ‘बेल बॉटम’ की पटकथा (इंस्टाग्राम फोटो)
Highlightsधारावाहिकों की शूटिंग के लिए मुंबई के बाहर कोल्हापुर में वैकल्पिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुंबई के सुरक्षित इलाकों में से एक में स्थित कमालिस्तान स्टूडियो में शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्मकार निखिल आडवाणी ने अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘बेल बॉटम’ की पटकथा ऑनलाइन सुनायी। फिल्म के निर्माता आडवाणी ने ‘जूम एप’ पर सुबह छह बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में अक्षय को पटकथा सुनायी।
आडवाणी ने ट्वीट किया, ‘‘ लॉकडाउन में अक्षय कुमार के लिए कुछ नहीं बदला, सुबह छह बजे उन्हें ‘बेल बॉटम’ की पटकथा सुनायी।’’ निर्देशक रंजीत तिवारी, लेखक असीम अरोड़ा, निर्माता जैकी और वाशु भगनानी भी इस बैठक में शामिल हुए।
फिल्म के 22 जनवरी 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फिल्म निर्माण से जुड़े सभी गतिविधियां भी फिलहाल बंद हैं।